अपकमिंग रिएलिटी शो नच बलिए सीजन 9 इन दिनों कई खबरों को लेकर चर्चा में है. खबर है कि शो में सलमान खान और कटरीना साथ में जज के तौर पर नजर आ सकते हैं. इसके अलावा खबर ये भी है कि जेनिफर विंगेट और सुनील ग्रोवर को मेकर्स होस्ट के तौर पर कास्ट करने के लिए विचार कर रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं यदि सूत्रों की मानें तो बिग बॉस फेम हिना खान अपने रियल लाइफ बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ शो में परफॉर्म करती नजर आ सकती हैं.
जी हां, रॉकी और हिना शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ सकते हैं. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक हिना ने अपने एक फेसबुक लाइव में ये बात कही थी कि वह बड़े पर्दे पर अपने डेब्यू की तैयारी में हैं जिसके लिए वह टीवी से एक लंबा ब्रेक ले रही हैं. हिना कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर वॉक करती भी नजर आ सकती हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो हिना की शॉर्ट फिल्म स्मार्ट फोन भी पाइपलाइन में है.
इसके अलावा हिना के कान्स के बाद किसी इंटरनेशनल प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने की खबर है. बात करें रिएलिटी टीवी शो नच बलिए की तो एक साल बाद वापसी करने जा रहे इस शो का कॉन्सेप्ट बदलने की खबर भी सुर्खियों में है. जानकारी के मुताबिक इस बार शो में पुराने कंटेस्टेंट्स भी नजर आ सकते हैं और नए कंटेस्टेंट भी. शो में सलमान-कटरीना के साथ आने की खबर भी शो का बज बनाए हुए है.
बता दें कि हिना खान कलर्स के चर्चित रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 12 का हिस्सा रही हैं. इससे पहले वह तमाम टीवी धारावाहिकों का हिस्सा रही हैं. बिग बॉस सीजन 12 के बाद उनकी इमेज थोड़ी निगेटिव हो गई थी जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने टीवी धारावाहिक कसौटी जिंदगी की-2 में बतौर विलेन वापसी की. हालांकि कुछ ही अपीयरेंस के बाद वह गायब हो गईं.
aajtak.in