हिमेश रेशमिया की म्यूजिक कंपनी के CEO ने लगाई फांसी, नहीं मिला सुसाइड नोट

पुलिस की मानें, तो एंडी ने शनिवार रात को जान दी. एंडी लोखंडवाला के तारापोर टॉवर के प्लैट में अपनी मां और गर्लफ्रेंड के साथ रहते थे. शनिवार को डिनर के बाद वह अचानक सबके बीच से उठकर अपने कमरे में चले गए थे. काफी देर तक उनके कमरे का दरवाजा बंद था.

Advertisement
हिमेश रेशमिया के साथ एंडी सिंह हिमेश रेशमिया के साथ एंडी सिंह

अंजलि कर्मकार / आर जे आलोक

  • मुंबई,
  • 11 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:52 AM IST

बॉलीवुड सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर और एक्टर हिमेश रेशमिया की म्यूजिक कंपनी के सीईओ एंडी सिंह ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. जानकारी के मुताबिक, एंडी मुंबई स्थित अपने फ्लैट में रस्सी के सहारे पंखे से लटकते पाए गए. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

पुलिस की मानें, तो एंडी ने शनिवार रात को जान दी. एंडी लोखंडवाला के तारापोर टॉवर के प्लैट में अपनी मां और गर्लफ्रेंड के साथ रहते थे. शनिवार को डिनर के बाद वह अचानक सबके बीच से उठकर अपने कमरे में चले गए थे. काफी देर तक उनके कमरे का दरवाजा बंद था.

पड़ोसियों ने तोड़ा दरवाजा
एंडी की गर्लफ्रेंड ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, कई बार आवाज भी लगाई. लेकिन, अंदर से कोई आवाज नहीं आई. ऐसे में उन्होंने पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया. पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा. अंदर पंखे से एंडी की लाश लटक रही थी. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

क्या हो सकती है खुदकुशी की वजह?
बताया जा रहा है कि एंडी कई साल से अपने निजी जिंदगी को लेकर परेशान थे. एंडी की अपनी पत्नी से नहीं बनती. वह अकेले रहती हैं. उनकी एक बेटी है. एंडी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थे. साथ में कुछ दिनों से मां भी रह रही थीं. पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इसलिए मामले की जांच के लिए पुलिस हिमेश रेशमिया से पूछताछ कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement