खबरों की माने तो हिमेश पिछले कई महीनों से अपनी पत्नी के अलग रह रहे हैं. हिमेश और उनकी पत्नी कोमल 22 साल की शादी को खत्म करने जा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने मंगलवार को बांद्रा के फेमिली कोर्ट में डिवोर्स फाइल किया है.
अभिनेता दिलीप कुमार की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
'तेरा सुरूर' गाने से रातोरात शोहरत पाए हिमेश रेशमिया अपने टूटते रिश्ते की वजह से चर्चा में आ गए हैं. खबरों के मुताबिक हिमेश और कोमल अलग होने की वजह 'तेरा सुरूर' गायक का किसी से अफेयर है.बता दें कि कुछ साल पहले हिमेश और टीवी एक्ट्रेस सोनिया कपूर के बीच कुछ पकने की खबर आई थी.
शाहरुख की फिल्म 'रईस' का ट्रेलर हुआ रिलीज
वहीं हिमेश और कोमल का कहना है कि दोनों आपसी समझ से अलग हो रहे हैं. तलाक का फैसला किसी दबाव में नहीं लिया गया है. अलग होने के बाद भी दोनों एक दूसरे के परिवार का हिस्सा बने रहेंगे. साथ ही बेटे शिवम को दोनों ने साथ मिलकर पालने का फैसला किया है.
मेधा चावला