आखिर क्यों टकले हुए राकेश रोशन? ये है हमेशा गंजे रहने की कहानी

फिल्ममेकर राकेश रोशन को हम सभी ने लम्बे समय से बिना बालों के देखा है. लेकिन क्या आपको पता है कि वे पहली बार गंजे कब हुए थे?

Advertisement
राकेश रोशन और ऋतिक रोशन राकेश रोशन और ऋतिक रोशन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:44 AM IST

बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन के सभी दीवाने हैं. आज उनका जन्मदिन है. ऋतिक को साल 2000 में फिल्म कहो ना प्यार है से उनके पिता राकेश रोशन ने बॉलीवुड में लॉन्च किया था. आज ऋतिक बॉलीवुड का बड़ा नाम हैं और उनके पिता राकेश रोशन अपने जमाने के फेमस एक्टर रहे हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि राकेश रोशन इतनी कम उम्र से ही गंजे कैसे और क्यों हो गए?

Advertisement

राकेश रोशन को हम सभी ने लम्बे समय से बिना बालों के देखा है. लेकिन क्या आपको पता है कि वे पहली बार गंजे कब हुए थे? नहीं, उनके गंजे होने का कारण उम्र के साथ आने वाला गंजापन नहीं बल्कि कुछ और है.

असल में राकेश के गंजे होने के पीछे एक दिलचस्प कहानी है. साल 1987 में राकेश ने बतौर डायरेक्टर अपनी पहली फिल्म 'खुदगर्ज' बनाई थी. इस फिल्म की रिलीज से पहले राकेश ने तिरुपति बालाजी जाकर फिल्म की सफलता की दुआ मांगी थी. राकेश ने इस मौके पर मन्नत मांगी कि अगर उनकी फिल्म सफल हुई तो वे गंजे हो जायेंगे. 31 जुलाई 1987 को रिलीज हुई उनकी फिल्म खुदगर्ज, बॉक्स-ऑफिस पर सुपरहिट रही. लेकिन राकेश ने अपनी इस फिल्म के सफल होने के बाद अपना प्रण पूरा नहीं किया.

Advertisement

राकेश की पत्नी पिंकी को उनके इस प्रण के बारे में सबकुछ पता था और पिंकी ने ही राकेश को प्रण पूरा करने को कहा. काफी समय के बाद राकेश रोशन ने उनकी बात मानी और गंजे होने का फैसला किया. इसी बीच उनकी दूसरी फिल्म 'खून भरी मांग' आई, जिसकी शुरुआत से पहले राकेश गंजे हो गए. इतना ही नहीं उन्होंने हमेशा गंजे रहने की कसम खाई और इस तरह राकेश रोशन के बतौर निर्देशक सफलता की कहानी की शुरुआत हुई.

आज तक राकेश ने कई हिट फिल्म बनाई हैं और फिलहाल वे बेटे ऋतिक रोशन के साथ मिलकर कृष फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म 'कृष 4' पर काम कर रहे हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी होने वाली है और फिर इसकी शूटिंग साल 2020 में शुरू होगी. राकेश रोशन ने कुछ समय पहले ही अपना कैंसर का इलाज करवाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement