एकता कपूर का खुलासा, इस वजह से 'ड्रीम गर्ल' के लिए आयुष्मान को किया कास्ट

आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' की चर्चा हर तरफ हो रही है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिससे फैन काफी इम्प्रेस हुए हैं. अब एकता कपूर ने बताया है कि आखिर उन्होंने आयुष्मान खुराना को ही इस फिल्म के लिए क्यों चुना.

Advertisement
आयुष्मान खुराना आयुष्मान खुराना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' की चर्चा हर तरफ हो रही है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिससे फैन काफी इम्प्रेस हुए हैं. इस फिल्म की कहानी बिल्कुल अलग है. फिल्म में आयुष्मान खुराना एक ऐसे लड़के की भूमिका निभा रहे हैं, जो एडल्ट कॉल सेंटर में काम करता है और लड़की के आवाज में मर्दों से बात करता है.

Advertisement

ट्रेलर में आयुष्मान का एक अलग ही रूप सभी को देखने को मिल रहा है और उनका काम लाजवाब है. फिल्म ड्रीम गर्ल को टीवी क्वीन एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म के बारे में जब एकता कपूर से बात की गई तो उनसे पूछा गया कि आखिर उन्होंने इस फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना को ही क्यों चुना? एकता ने इसके जवाब में बताया कि उन्हें पूरा विश्वास था कि आयुष्मान से बेहतर इस रोल को कोई और कर ही नहीं सकता.

एकता कपूर ने कहा, 'जब राज ने मुझे स्क्रिप्ट सुनाई, तो मैं इससे बेहद प्रभावित थी. मैं सिर्फ एक एक्टर को जानती थी जो अपनी आवाज को बहुत अच्छे से मॉड्यूलेट कर सकता था, जो इस मुश्किल काम को अंजाम दे सकता था, वो थे आयुष्मान. मुझे यकीन था कि आयुष्मान इस स्क्रिप्ट पर दांव लगाएंगे. वो यह नहीं देखेंगे कि फिल्म कितनी बड़ी है और ना ही निर्देशक के पिछले काम को देखेंगे. वह स्क्रिप्ट पढ़ेंगे और इस किरदार को निभाने के लिए हां कह देंगे.'

Advertisement

आयुष्मान खुराना को 'ड्रीम गर्ल' में लीड किरदार में चुनने का निर्णय निश्चित रूप से सही साबित हो रहा है क्योंकि आप साफ़ देख सकते हैं कि इस फिल्म के ट्रेलर को फैन्स का कितना प्यार मिल रहा है. एक्टर आयुष्मान खुराना टैलेंट का पावरहाउस हैं और यह उनकी बैक-टू-बैक छह हिट फिल्मों के जरिए देखा चुका है. हाल ही में उनकी फिल्म 'आर्टिकल 15' रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.

बता दें फिल्म 'ड्रीम गर्ल' को डायरेक्टर राज शांडिल्य ने बनाया और एकता कपूर, शोभा कपूर और आशीष सिंह ने प्रोड्यूस किया है. आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा स्टारर ये फिल्म 13 सितंबर को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement