साइना नेहवाल की बायोपिक के लिए खास तैयारी कर रही हैं परिणीति चोपड़ा

श्रद्धा कपूर के बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की बायोपिक छोड़ने के बाद परिणीति चोपड़ा को कास्ट किया गया है. परिणीति ने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है.

Advertisement
परिणीति चोपड़ा (फोटो: इंस्टाग्राम) परिणीति चोपड़ा (फोटो: इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

श्रद्धा कपूर के बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की बायोपिक छोड़ने के बाद परिणीति चोपड़ा को कास्ट किया गया है. परिणीति ने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. अमोल गुप्ते के डायरेक्शन में बन रही फिल्म के लिए परिणीति चोपड़ा रोजाना दो घंटे साइना नेहवाल के मैच फुटेज और पब्लिक अपीयरेंस के वीडियोज देखती हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ साइना नेहवाल के रोल में खुद को पूरी तरह उतारने के लिए परिणीति कोर्ट और कोर्ट के बाहर साइना नेहवाल के हावभाव, बॉडी लैंग्वेज को समझने की कोशिश कर रही हैं. पर्दे पर पहली बार किसी स्पोर्ट्सपर्सन का रोल निभाने का मौका पाकर परिणीति बेहद एक्साइटेड हैं. रोल के लिए अपनी खास तैयारी पर बोलते हुए एक इंटरव्यू में परिणीति चोपड़ा ने कहा, "मैं विजुअल लर्नर हूं."

Advertisement

परिणीति चोपड़ा ने कहा, "मैंने अपनी पूरी ट्रेनिंग टीम, अमोल गुप्ते सर और हर किसी से सबसे जरूरी यह सलाह पाई कि मुझे साइना के मैच जरूर देखने चाहिए. मैंने ज्यादा बैडमिंटन मैच नहीं देखे हैं और मैं वास्तव में वैसे ही खेलना चाहती हूं जैसे साइना खेलती हैं. साइना कोर्ट पर अपने हाथों, रैकेट, आक्रामकता का इस्तेमाल कैसे करती हैं, यह कुछ ऐसा है जिसे मैं अपने व्यक्तित्व के रूप में शामिल करना चाहती हूं. इसलिए मुझे साइना के सारे मैच और वीडियो देखने हैं.''

साइना नेहवाल की इस बायोपिक के अगले साल रिलीज होने की खबरें हैं. पिछले दिनों परिणीति चोपड़ा, केसरी में नजर आई थीं. फिल्म में अक्षय कुमार संग उनकी केमिस्ट्री देखने को मिली. केसरी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. जल्द ही परिणीति का पहला म्यूजिक सिंगल 'मुझे तुम नजर से' भी रिलीज होने वाला है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement