संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में सलमान खान और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में नजर आएंगे. ये पहली बार होगा जब दोनों एक ही फिल्म में साथ काम करते दिखाई देंगे. दोनों की उम्र में 27 साल का गैप है. जब सलमान ने 1988 में बीवी हो तो ऐसी फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था तब आलिया पैदा भी नहीं हुई थी. इंशाअल्लाह में आलिया बतौर फीमेल लीड नजर आएंगी. इस खबर की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में सलमान कुछ बच्चों के साथ नज़र आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि फोटो में सलमान के साथ आलिया है. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि इस फोटो में सलमान के साथ आलिया ही हैं.
सलमान खान ने फिल्म को लेकर ट्विटर अकाउंट पर जानकारी साझा थी कि वह भंसाली के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने लिखा था- ''20 साल हो गए है. लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि मैं और संजय फिल्म इंशाअल्लाह के साथ वापस आ रहे हैं.'' वहीं, आलिया ने भी ट्विटर पर भंसाली के साथ काम करने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की थी. उन्होंने लिखा था- ''उन्होंने कहा था खुली आंखों से सपने देखो और मैंने वो किया. संजय सर और सलमान खान साथ में मैजिकल हैं. इंशाअल्लाह की इस खूबसूरत जर्नी में उनके साथ जुड़ने का मुझे बेहद इंतजार है.''
दूसरे ट्वीट में आलिया ने लिखा था- ''जब मैं 9 वर्ष की थी तब मैं पहली बार संजय लीला भंसाली के ऑफिस गई थी. बहुत नवर्स थी. उम्मीद और प्रार्थना कर रही थी कि मैं उनकी अगली फिल्म में काम करूंगी. बहुत लंबा इंतजार रहा है.'' फिल्म के अन्य स्टार कास्ट को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. फिल्म को लेकर बताया जा रहा है कि यह एक लव स्टोरी पर बेस्ड होगी. भंसाली की आखिरी फिल्म पिछले साल पद्मावत रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी.
aajtak.in