मिर्जापुर 2 की शूटिंग के दौरान जख्मी हुई ये एक्ट्रेस, एक ही पैर में दो बार लगी चोट

मिर्जापुर से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस हर्षिता गौर इन दिनों ठीक नहीं हैं. दरअसल, हर्षिता गौर के घुटने में चोट आ गई है. सोशल मीडिया पर उन्होंने इस बारे में बातचीत की है.

Advertisement
हर्षिता गौर हर्षिता गौर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

वेब सीरीज मिर्जापुर से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस हर्षिता गौर इन दिनों ठीक नहीं हैं. दरअसल, हर्षिता गौर के घुटने में चोट आ गई है. सोशल मीडिया पर उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है. हर्षिता ने crutch की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "नए दोस्त के साथ कुछ समय बिताने जा रही हूं. लेकिन हम प्यार-नफरत का रिश्ता शेयर करते हैं."

Advertisement

जब इंडिया टुडे ने हर्षिता से इस बारे में बात की तो उन्होंने घुटने में आई चोट को कंफर्म किया. डॉक्टर ने उन्हें एक महीने के लिए उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है. इससे पहले हर्षिता के बाएं पैर में पंच बीट की शूटिंग के दौरान चोट लग गई थी. अब, दोबारा एक्ट्रेस के उसी पैर में चोट लग गई है.

हर्षिता ने कहा- "हां, ये कुछ महीनों में दूसरी बार है कि मेरे एक ही पैर में चोट लग गई. इस बार मेरा घुटना है. यही जीवन है. आप गिरते हैं और आप फिर से उठते हैं. चोट के बावजूद मैं तब पंच बीट के लिए शूटिंग कर रही था और अब मिर्जापुर 2 के लिए शूटिंग कर रही थी.''

बता दें कि डांस वीडियो की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस के बाएं घुटने में चोट लगी. डॉक्टरों ने हर्षिता को पूरा बेड रेस्ट की सलाह दी है, इसलिए हर्षिता ने एक महीने का ब्रेक लिया है. अब वो दिल्ली वापस आ गई हैं.

Advertisement

हर्षिता ने कहा, "मैं फिलहाल अपने होमटाउन दिल्ली में ठीक हो रही हूं और आराम कर रही हूं ताकि मिर्जापुर 2 की शूटिंग फिर से शुरू करने से पहले मैं फिट और ठीक हो जाऊं."

बताते चलें कि मिर्जापुर के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है. पहले सीजन में पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फजल और विक्रांत मैसी जैसे कलाकार दमदार भूमिका निभाते नजर आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement