कोरोना वायरस महामारी से पूरी दुनिया को जबरदस्त क्षति पहुंची है. दुनिया भर के वैज्ञानिक और डॉक्टर्स इस वायरस की काट निकालने में जुटे हुए हैं लेकिन अभी तक इस वायरस को लेकर कोई पुख्ता दवा या टीके का इंतजाम नहीं हो पाया है. हालांकि हैरी पॉटर की लेखिका जे.के रॉलिन्ग ने अपनी आपबीती के सहारे बताया है कि एक तकनीक कई लोगों के काम आ सकती है. अपने एक ट्वीट में उन्होंने बताया है कि उन्हें कोरोना वायरस के लक्षण थे लेकिन वे सांस लेने की एक खास तकनीक के चलते अब पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं.
ब्रिटेन के डॉक्टर ने बताई ये तकनीक
54 साल की लेखिका ने कहा कि पिछले दो हफ्तों से उन्हें कोरोना संक्रमण के लक्षण साफ तौर पर दिख रहे थे लेकिन एक खास तकनीक के सहारे वे पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं. हालांकि उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट नहीं कराया था लेकिन उन्होंने अपने डॉक्टर पति नील मरे की सलाह मानी और अगले दो हफ्तों में ही वे स्वस्थ महसूस करने लगीं. उन्होंने अपने ट्वीट में एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें इस तकनीक को समझाया गया है.
aajtak.in