तमाम सुपरहिट गाने देने के बाद अब पंजाबी सिंगर हार्डी संधू बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. वह रणवीर सिंह स्टारर 83 में काम करते नजर आएंगे. फिल्म 1983 में भारत की क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत की कहानी पर आधारित है. इसमें रणवीर सिंह, कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे. हार्डी ने एक इंटरव्यू में बताया कि किस तरह उन्हें इस फिल्म में काम करने का मौका मिला.
हार्डी ने कहा कि एक मशहूर सिंगर होने के बावजूद इस फिल्म में काम मिलना उनके लिए आसान नहीं था. वह अपने गाने क्या बात है के लिए इंटरव्यू कर रहे थे जब उन्हें किसी ने बताया कि 1983 वर्ल्ड कप पर एक फिल्म बन रही है. वह ट्राय कर सकते हैं, क्योंकि वह एक क्रिकेटर रहे हैं. एमी व्रिक जो इस फिल्म में बलविंदर सिंह का रोल कर रहे हैं, वह भी इस बारे में जिक्र कर चुके थे.
एक दिन जब हार्डी चंडीगढ़ में थे उन्हें बलविंदर ने बुलाया और बताया कि कबीर खान (फिल्म 1983 के निर्देशक) यहां हैं और वह तुमसे मिलना चाहते हैं. हार्डी ने अपने कॉन्फिडेंस के जरिए पहली ही मुलाकात में निर्देशक को प्रभावित करने की कोशिश की.
हार्डी ने कहा, "मैं उनसे मिला तो जो पहली बात उन्होंने मुझसे कही वो थी, "क्या तुम मदन लाल का बॉलिंग एक्शन कर पाओगे?" इस पर हार्डी ने कहा कि वह एक्शन तो कर लेंगे लेकिन पहले आपको बताना होगा कि उनका फिल्म में किरदार क्या होगा? इस छोटी सी बातचीत के बाद दोनों विदा हो गए.
हार्डी ने बताया, क्योंकि दोनों ने नंबर्स एक्सचेंज नहीं किए थे इसलिए कई दिन तक दोनों ने मुलाकात नहीं की. इसके तकरीबन 4-5 दिन बाद उन्हें कबीर खान का फोन आया और उन्होंने कहा कि वह लॉकिंग पीरियड में हैं. बॉलिंग एक्शन का अपना एक वीडियो उन्हें भेजें. उन्होंने थोड़ी प्रैक्टिस की और अपना एक वीडियो भेज दिया.
पंजाबी सिंगर ने बताया कि जब उन्हें कुछ दिन तक कॉल नहीं आया तो उन्होंने सोचा कि उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया है. जब वह निराश हो रहे थे तभी एक दिन कबीर ने उन्हें फोन किया और पूछा कि उन्होंने इस एक्शन के लिए कैसे तैयारी की? उन्हें सलेक्ट कर लिया गया था. कबीर ने कहा कि उन्हें खुशी होगी यदि वह उनके साथ फिल्म में काम करें.
बता दें कि हार्डी ने अंडर-17 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेला है. एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा, "मेरे पिता का सपना था कि मैं भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलूं. मेरा सपना था कि मैं वर्ल्ड कप लाऊं. मैं एक इंजरी के चलते इस सपने को साकार नहीं कर सका, लेकिन अब फिल्मी पर्दे पर मैं इस सपने को सच करूंगा."
मेरे पहले पैशन क्रिकेट पर फिल्म करने जा रहा हूं. मेरे लिए यह बहुत ही इमोशनल फीलिंग है. मैं मदन लाल सर का रोल करूंगा.
aajtak.in