मशहूर पंजाबी सिंगर हंसराज हंस हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं. वे पिछले कुछ दिनों से अपने चुनावी क्षेत्र में कैंपेन भी कर रहे हैं. उनका एक टीवी चैनल पर दिया गया इंटरव्यू भी काफी वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में उन्होंने पाकिस्तान और बांग्लादेश के इतिहास को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है.
दरअसल हंसराज हंस एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे. वे इस इंटरव्यू में मोदी सरकार की तारीफों के पुल बांध रहे थे और कह रहे थे कि पहले आतंकी देश पर हमला कर देते थे लेकिन मोदी के आने के बाद से ऐसा नहीं हो रहा है. इस पर एंकर ने उनसे पूछा कि मोदी सरकार में पुलवामा हमला भी तो हुआ, इस पर हंसराज हंस ने कहा कि जी हां, हमला तो हुआ लेकिन हमने और हमारी सेना ने भी तो उनको जवाब दिया है. पहले तो ऐसा नहीं होता था.
इस पर एंकर ने कहा कि पहले तो पाकिस्तान के टुकड़े तक हो गए थे तो क्या लोग इस बात का क्रेडिट भी लेते रहें ? इस पर हंसराज हंस ने कहा कि 'मुझे नहीं पता कि टुकड़े हो गए थे, मैं तो उस वक्त बेहद छोटा बच्चा था. मुझे इस बारे में ज्यादा नहीं पता.'
इस पर एंकर ने पूरी बात बताते हुए कहा कि 1971 में पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे हिंदुस्तान ने और एक टुकड़ा अलग होकर बांग्लादेश बन गया था और उस वक्त पीएम इंदिरा गांधी थीं. इस पर हैरानी और अनभिज्ञता जताते हुए हंसराज हंस ने कहा कि ओके गुड. ये बहुत अच्छा काम किया कि टुकड़े कर दिए.
aajtak.in