नेशनल अवॉर्ड जीतकर भी अनजान 8 साल का 'हामिद', कश्मीर के हालात बने वजह

फिल्म हामिद में लीड रोल निभाने वाले चाइल्ड एक्टर तल्हा अरशद रेशी को नेशनल अवार्ड से नवाजा गया है. लेकिन कश्मीर के रहने वाले आठ साल के तल्हा को शायद ही उसे मिले इस सम्मान का पता होगा.

Advertisement
हामिद में चाइल्ड एक्टर तल्हा अरशद रेशी हामिद में चाइल्ड एक्टर तल्हा अरशद रेशी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

एक बच्चे की मासूमियत के पीछे छिपे गंभीर सवालों को दिखाती फिल्म हामिद कई मायनों में शानदार है. इससे भी शानदार है इस फिल्म में हामिद की भूमिका निभाने वाले चाइल्ड एक्टर तल्हा अरशद रेशी का अभिनय. कश्मीर के रहने वाले आठ साल के तल्हा को फिल्म हामिद के लिए बेस्ट चाइल्ड एक्टर के नेशनल फिल्म अवार्ड से नवाजा गया है. लेकिन इस सम्मान का पता शायद ही उसे है.

Advertisement

दरअसल, कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने से लेकर अब तक वहां संचार सेवाओं पर कड़ी निगरानी रखी गई है. इंटरनेट और फोन सेवाओं को बंद कर दिया गया था, जिसे अब धीरे-धीरे वापस शुरू किया जा रहा है. इसी बीच शुक्रवार 9 अगस्त को आयोजित 66वें नेशनल फिल्म अवार्ड में तल्हा अरशद रेशी को हामिद के लिए बेस्ट चाइल्ड एक्टर नेशनल अवार्ड मिला है.

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर एजाज खान ने तल्हा से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. एजाज ने कहा कि इस खुशी के पल में अपनी खुशी बांटने के लिए तल्हा यहां नहीं है, इसका उन्हें बहुत अफसोस. उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं लगता उसे इस बात का पता है कि उसने नेशनल अवॉर्ड जीता है". बता दें कि हामिद को बेस्ट उर्दू फिल्म के अवार्ड से नवाजा गया है. वहीं बेस्ट चाइल्ड एक्टर की श्रेणी में तल्हा के अलावा पीवी रोहित (Ondalla Eradalla), समीप सिंह (Harjeeta) और श्रीनिवास पोकाले (Naal) को भी पुरस्कृ‍त किया गया है. 

Advertisement

ऐसा था हामिद का रोल

तल्हा ने फिल्म हामिद में लीड रोल हामिद का किरदार निभाया है. यह फिल्म अमीन भट के प्ले, 'फोन नंबर 786' से लिया गया है. यह कहानी कश्मीर के एक बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है जिसके पिता लापता हैं. अपने पिता का पता लगाने की कोशिश में हामिद फोन पर 786 नंबर डायल करता है. इत्तेफाक से उसकी कॉल एक सीआरपीएफ जवान अभय को लग जाती है और वह बच्चे की मासूमियत को समझते हुए उससे वैसी ही बात करता है जैसा वह बच्चा चाहता है. इस पूरी कहानी में दोनों की बीच की बॉन्ड‍िंग और कश्मीर में एक सिपाही और वहां के स्थानीय लोगों को होने वाली परेशानियों को दिखाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement