इस दिन आएगा जाह्नवी की फिल्म गुंजन सक्सेना का ट्रेलर, 12 अगस्त होगी रिलीज

गुंजन सक्सेना जाह्नवी कपूर की दूसरी फिल्म है. इससे पहले वो फिल्म धड़क में नजर आई थी. इस फिल्म से उन्होंने इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. मूवी में वो ईशान खट्टर के अपोजिट रोल में थीं.

Advertisement
गुंजन सक्सेना पोस्टर गुंजन सक्सेना पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

फिल्म गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म 12 अगस्त को नेटफिलिक्स पर स्ट्रीम होगी. मूवी को लेकर काफी बज है. इस फिल्म का ट्रेलर 1 अगस्त को रिलीज किया जाएगा. फिल्म में जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं. जाह्नवी ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज और फिल्म रिलीज की डेट सोशल मीडिया पर अनाउंस कर दी है.

Advertisement

कब रिलीज होगा गुंजन सक्सेना का ट्रेलर?

जाह्नवी कपूर ने गुंजन सक्सेना का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ये बेहद स्पेशल एक्सीपरियंस रहा है और मैं संभवतः इससे ज्यादा सम्मानित नहीं महसूस कर सकती. गुंजन सक्सेना का ट्रेलर 1 अगस्त को सुबह 10 बजे रिलीज होगा. मैं बहुत एक्साइटेड हूं. फिल्म 12 अगस्त को नेटफिलिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

मालूम हो कि पहले ये फिल्म थिएटर में रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया.

सुशांत के दोस्त का आरोप, रिया के खिलाफ झूठा बयान देने का परिवार ने डाला दबाव!

एक फ्रेम में दिखीं एकता कपूर की 4 'नागिन', हिना खान का फुल लुक रिवील

क्या है फिल्म गुंजन सक्सेना की कहानी

Advertisement

फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की के बारे में है जिसने जमाने की सोच के विपरीत जाकर न सिर्फ फाइटर पायलट बनने का फैसला किया बल्कि करगिल युद्ध के दौरान हेलिकॉप्टर दुनिया के आगे एक मिसाल पेश की.

धड़क से किया था जाह्नवी ने बॉलीवुड डेब्यू

गुंजन सक्सेना जाह्नवी कपूर की दूसरी फिल्म है. इससे पहले वो फिल्म धड़क में नजर आई थी. इस फिल्म से उन्होंने इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. मूवी में वो ईशान खट्टर के अपोजिट रोल में थीं. मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement