कपिल शर्मा शो में इस बार आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने अपनी फिल्म गली बॉय को प्रमोट किया. ये फिल्म वेलेंटाइन डे पर 14 फरवरी को रिलीज हो रही है. शो के दौरान कपिल, आलिया और रणवीर तीनों ने एक दूसरे की जमकर हूटिंग की. रणवीर जहां फिल्म में गली बॉय बने हैं तो कपिल के फैन्स ने उन्हें फनी बॉय बता दिया.
कपिल के फैन्स फनी बॉय नाम से पोस्टर लेकर पहुंचे थे, जिसमें कपिल की तस्वीर थी. आलिया ने कहा कि ये फिल्म अगले साल आएगी, इसे जोया अख्तर बना रही हैं. वे अभी इसका पोस्टर लॉन्च कर रही हैं. कपिल ने रणवीर की टांग खींचते हुए कहा कि आपकी फिल्में 300 करोड़ कमा रही हैं हमारी को सिर्फ यही दुकान हैं. बता दें कि रणवीर कपिल के इस शो के इस सीजन में दूसरी बार शिरकत कर रहे हैं. इससे पहले वे सिंबा के प्रमोशन के लिए सारा अली खान के साथ पहुंचे थे.
शो में दिखाया गया है कि कपिल शर्मा आलिया से पूछते हैं- "गुलु-गुलु क्या होता है?" इसी दौरान रणवीर उन्हें जवाब देते हैं- तुझे नहीं पता आशिक आवारा. इसके बाद आलिया कहती हैं- "मेरे साथ कोई गुलु-गुलु करेगा तो थोप दुंगी न उसको."
बता दें कि रणवीर-आलिया अपनी इस फिल्म के लिए जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. एक इवेंट में रणवीर को भीड़ पर छलांग मारते हुए (क्राउड सर्फिंग) देखा गया है. हालांकि, यह बात अलग है कि ऐसा करना उन्हें भारी पड़ गया. अचानक भीड़ के ऊपर छलांग मारने की वजह से उनके कई फैंस को चोट आई है.
aajtak.in