कपिल को फैन्स ने बताया-फनी बॉय, आलिया बोलीं अगले साल आएगी फिल्म

Gully Boy cast Ranveer Singh and Alia Bhatt in Kapil Sharma Show कपिल शर्मा शो में इस बार आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने अपनी फिल्म गली बॉय को प्रमोट किया. इस सीजन में रणवीर दूसरी बार कपिल के शो में पहुंचे.

Advertisement
कपि‍ल शर्मा शो कपि‍ल शर्मा शो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:07 PM IST

कपिल शर्मा शो में इस बार आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने अपनी फिल्म गली बॉय को प्रमोट किया. ये फिल्म वेलेंटाइन डे पर 14 फरवरी को रिलीज हो रही है. शो के दौरान कपिल, आलिया और रणवीर तीनों ने एक दूसरे की जमकर हूटिंग की. रणवीर जहां फिल्म में गली बॉय बने हैं तो कपिल के फैन्स ने उन्हें फनी बॉय बता दिया.

Advertisement

कपिल के फैन्स फनी बॉय नाम से पोस्टर लेकर पहुंचे थे, जिसमें कपिल की तस्वीर थी. आलिया ने कहा कि ये फिल्म अगले साल आएगी, इसे जोया अख्तर बना रही हैं. वे अभी इसका पोस्टर लॉन्च कर रही हैं. कपिल ने रणवीर की टांग खींचते हुए कहा कि आपकी फिल्में 300 करोड़ कमा रही हैं हमारी को सिर्फ यही दुकान हैं. बता दें कि रणवीर कपिल के इस शो के इस सीजन में दूसरी बार शिरकत कर रहे हैं. इससे पहले वे सिंबा के प्रमोशन के लिए सारा अली खान के साथ पहुंचे थे.

शो में दिखाया गया है कि कपिल शर्मा आलिया से पूछते हैं- "गुलु-गुलु क्या होता है?" इसी दौरान रणवीर उन्हें जवाब देते हैं- तुझे नहीं पता आशिक आवारा. इसके बाद आलिया कहती हैं- "मेरे साथ कोई गुलु-गुलु करेगा तो थोप दुंगी न उसको."

Advertisement

बता दें कि रणवीर-आलिया अपनी इस फिल्म के लिए जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. एक इवेंट में रणवीर को भीड़ पर छलांग मारते हुए (क्राउड सर्फिंग) देखा गया है. हालांकि, यह बात अलग है कि ऐसा करना उन्हें भारी पड़ गया. अचानक भीड़ के ऊपर छलांग मारने की वजह से उनके कई फैंस को चोट आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement