रणवीर सिंह की गली बॉय साल 2018 से ही चर्चा में थी. रिलीज के पहले गली बॉय के ट्रेलर और गानों ने फिल्म को लेकर लोगों के बीच बज़ क्रिएट कर दिया था. फिल्म की कमाई पर भी इस बज़ का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. मगर पिछले कुछ समय से फिल्म की कमाई में आई गिरावट के कारण इस बात को लेकर संशय बन चुका है कि 200 करोड़ कमाने की काबीलियत रखने वाली ये फिल्म क्या वाकई में इस आंकड़े को छू सकती है. रणवीर की पिछली रिलीज सिंबा ने तो ये कमाल कर दिखाया था मगर गली बॉय को ऐसा करने के लिए वीकेंड पर बड़ा कमाल दिखाना होगा. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े साझा किए हैं. तरण के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को 3.90 की कमाई की है. जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 104.20 करोड़ का हो चुका है. अब इसे दूसरे वीकेंड में करिश्माई कमाई करनी होगी. रविवार तक की कमाई के बाद ही साफ तौर पर इस बात का अंदाजा लग पाएगा कि फिल्म 200 करोड़ की कमाई कर सकती है या नहीं.
टोटल धमाल की कमाई चिंता का विषय
फिल्म के लिए टोटल धमाल की कमाई चिंता का विषय बन गई है. मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 16.50 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर ली है. ये फिल्म गली बॉय की राह में रोड़ा बन सकती है और अगर बॉक्स ऑफिस पर इसकी शानदार कमाई जारी रहती है तो गली बॉय के लिए 200 करोड़ की कमाई करना बेहद मुश्किल साबित हो सकता है.
फिल्म की बात करें तो इसकी कहानी एक रैपर के जीवन के संघर्ष को बयां करती है. फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. फिल्म की कास्ट में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, सिद्धांत चतुर्वेदी और कल्कि कोचलिन शामिल है. इसे 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज किया गया था.
aajtak.in