गुलाबो सिताबो में अमिताभ ने ऐसे लिया मिर्जा का लुक, मेकअप में लगते थे घंटों

वीडियो में शूजित सिरकार कहते हैं कि मिर्जा का कैरेक्टर ऐसा होना चाहिए कि लगे ही नहीं कि ये अमिताभ बच्चन जी हैं. हमारे पास एक रेफरेंस इमेज थी. ये रेफरेंस इमेज उनके पास ले गए और बताया कि ऐसा लुक होना चाहिए.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सिताबो जल्द ही अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. मूवी में अमिताभ बच्चन एक गुस्सैल बूढ़े के किरदार में हैं. उनके कैरेक्टर का नाम मिर्जा है. इसके कैरेक्टर के लिए अमिताभ बच्चन ने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन लिया है. अब अमेजन प्राइम ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बताया है कि अमिताभ ने मिर्जा वाला लुक कैसे लिया था.

Advertisement

अमेजन प्राइम पर रिलीज हुआ वीडियो

वीडियो में शूजित सिरकार कहते हैं कि मिर्जा का कैरेक्टर ऐसा होना चाहिए कि लगे ही नहीं कि ये अमिताभ बच्चन जी हैं. हमारे पास एक रेफरेंस इमेज थी. ये रेफरेंस इमेज उनके पास ले गए और बताया कि ऐसा लुक होना चाहिए. प्रोस्थेटिक फेस, नोज, हेयर इन सब में घंटों लगते थे. इस वीडियो में दिखाया गया कि कैसे अमिताभ बच्चन को मिर्ज का लुक दिया गया.

यहां देखें वीडियो...

साधना की वो हिंदी फिल्म जिसके रीमेक में जयलल‍िता ने किया था कमाल

पिता सुनील दत्त के बर्थडे पर संजय दत्त ने की ये पोस्ट, कहा- आप मेरी ताकत हैं

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का लुक काफी डिफरेंट है. अमिताभ का लंबी सफेद दाढ़ी, लंबी नाक, हेयर में लुक एकदम परफेक्ट है. फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ आयुष्मान खुराना भी अहम रोल में हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. मूवी 12 जून को रिलीज होगी. फिल्म के ट्रेलर में आप अमिताभ को एक बूढ़े-गुस्सैल आदमी के रूप में देख सकते हैं, तो वहीं आयुष्मान भी एकदम अलग रूप में हैं. ट्रेलर में अमिताभ और आयुष्मान खुराना के बीच काफी खींचतान देखने को मिली. ट्रेलर काफी मजेदार है. कहानी में नोंकझोक, ड्रामा और कॉमेडी सबकुछ देखने को मिलने वाला है. अमिताभ और आयुष्मान दोनों ही अपने रोल में काफी फिट नजर आ रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि जूही चतुर्वेदी इसकी राइटर हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक गुस्सैल मकान मालिक बने हैं तो वहीं आयुष्मान खुराना एक चालाक किरायेदार के रूप में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement