क्या GST भुनाने की कोशिश? मेकर्स ने फिल्म को दिया ये नाम

तमिल फिल्म ‘मर्सल’के बाद अब GST नाम पर फिल्म रिलीज के साथ फिर शुरू होगा विवाद?

Advertisement
GST Movie GST Movie

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

देश में GST लागू होने के बाद यह टॉपिक फिल्म इंडस्ट्री में भी छाया हुआ है. तमिल फिल्म ‘मर्सल’के बाद अब GST नाम पर फिल्म रिलीज की जा चुकी है. इस मूवी के साथ एक बार फिर जीएसटी विवाद खड़े होने की संभावना है.

GST मूवी का पूरा नाम गलती सिर्फ तुम्हारी है. हालांकि फिल्म में जीएसटी को लेकर कोई जिक्र नहीं किया गया है, यह महज एक रोमांटिक ड्रामा स्टोरी है. लेकिन फिल्म के नाम के साथ जीएसटी को जोड़ना मूवी को चर्चा में लाने की पुरजोर कोशिश लग रही है. 

Advertisement

इंटरनेट पर वायरल है 'मर्सल' का ये GST वाला सीन, रजनीकांत ने की तारीफ

GST मूवी के प्रोड्यूसर सारिका एस. सजोत है. जिन्होंने रिलीज से पहले इस बात को पूरी तरह से सीक्रेट रखा था कि यह फिल्म असल में किस विषय पर है. तकरीबन 1 घंटे 41 मिनट की यह फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज हुई है. इस फिल्म के डायरेक्टर सूर्यकांत त्यागी है. मूवी में मेन लीड पूनम पांडे, नवी भांगू, सुनील थापा, रवि यादव ने रोल प्ले किया है. फिल्म के संगीत को साहिल रेयान ने बनाया है.

मर्सल में क्या हुआ विवाद

आपको बता दें कि पिछले दिनों तमिल फिल्म मर्सल में जीएसटी के नाम हुए विवाद में बीजेपी की ओर से इस सीन हटाने की बात कही गई थी. वहीं सिनेमा के महानायक रजनीकांत ने इस ‘बहुत बढ़िया’सीन बताया था. असल में मर्सल फिल्म में जीएसटी को लेकर एक संवाद था. फिल्म के हीरो विजय कह रहे हैं,  'सिंगापुर में 7 प्रतिशत जीएसटी है, फिर भी वहां मुफ्त मेडिकल सुविधाएं हैं. जबकि भारत में दवाइयों पर 12 प्रतिशत जीएसटी है और अल्कोहल पर कोई जीएसटी नहीं है.' इस सीन में विजय गोरखपुर ट्रेजेडी पर भी बोलते नजर आ रहे थे.  

Advertisement

इसी सीन को कई बीजेपी नेताओं ने हटाने की मांग की थी. वहीं विवाद से बचने के लिए फिल्म के प्रोड्यूसर ने भी सोशल मीडिया पर कहा था कि यदि फिल्म में दिखाए गए इन दृश्यों या संवादों से समस्या पैदा हो रही है, तो वो इसे हटा देंगे. इसी बीच फिल्म का एक सीन ट्विटर पर लीक हो गया था. 120 करोड़ के बजट में बनीं मर्सल 18 अक्टूबर को रिलीज हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement