कोरोना वायरस से बचने के लिए खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रख रही एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में ये महिला माधुरी दीक्षित की फिल्म तेजाब के गाने 'एक दो तीन' पर डांस करती नजर आ रही है. इस महिला का नाम कैटरीना कोरोसिडोऊ है और इसका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, "एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस के चलते तनाव में है वहीं मेरी सहकर्मी कैटरीना कोरोसिडोऊ काम पर डांस करके मजे ले रही हैं ताकि कोरोना के तनाव से बचा जा सके. कैटरीना ग्रीस से हैं और मशहूर भारतीय एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की बहुत बड़ी फैन हैं." बता दें कि ये वीडियो वायरल होने के बाद अब लोग कैटरीना को बिग बॉस में बुलाए जाने की डिमांड कर रहे हैं.
साउथ के इस सुपरस्टार को दो फिल्मों के लिए मिली 130 करोड़ रुपये की फीस
सुपरस्टार सलमान खान के लिए क्यों खास है गैलेक्सी अपार्टमेंट, बताया
कोरोना पर बन रहे गाने
बता दें कि कोरोना वायरस से एक तरफ जहां दुनिया बुरी तरह डर रही है वहीं भारत में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस वायरस के डर से अपनी तरह से निपट रहे हैं. लोग इस वायरस पर वीडियो बना रहे हैं और गाने कंपोज कर रहे हैं. भोजपुरी में इस वायरस पर अब तक कई गाने लिखे जा चुके हैं और हिंदी में भी लोग इस वायरस पर गाने बनाकर अपलोड कर रहे हैं.
aajtak.in