शाहरुख खान के अलावा ये एक्टर भी जग्गा जासूस में करते दिखाई देंगे जासूसी

फिल्म 'जग्गा जासूस' की रिलीज में भले ही देर हुई हो लेकिन फिल्म को लेकर नई-नई बातें सामने आ रही हैं. पहले खबर आई थी कि शाहरुख खान फिल्म में केमियो करते नजर आएंगे. अब बता दें कि शाहरुख के अलावा एक और एक्टर फिल्म में गेस्ट अपियरेंस करते दिखाई देंगे. 

Advertisement
रणबीर कपूर रणबीर कपूर

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2017,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

इन दिनों फिल्म 'जग्गा जासूस' का प्रमोशन जोरों शोरों से चालू है. हर दिन इस फिल्म से जुड़ी नई बातों का खुलासा हो रहा है. हाल ही में पता चला था कि 'जग्गा जासूस' में रणबीर और कटरीना के साथ बॅालीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी केमियो रोल करते नजर आएंगे.
अब आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म में शाहरुख के अलावा कोई और भी है जो अपने केमियो रोल से लोगों को ऐन्टरटेंन करने आने वाला है.

Advertisement

 


गोविंदा बनेंगे फिल्म का हिस्सा
जी हां हम बात कर रहे हैं कॅामेडी के सरताज गोविंदा की. इस फिल्म में रणबीर और कटरीना के साथ गोविंदा भी अपना एक छोटा सा किरदार निभाते नजर आएंगे.

'जग्गा जासूस' का ट्रेलर रिलीज, एलियंस जैसे दिखें रणबीर-कटरीना

गोविंदा हैं फिल्म मेकर्स से नाराज
वैसे इसी बात को लेकर 2015 में एक कॅान्ट्रोवर्सी भी हो चुकी है. दरअसल ये बात फैलाई गई थी कि अनुराग बसु ने इस फिल्म से गोविंदा को निकालकर अमिताभ बच्चन को उनका रोल दे दिया गया है. जब इस बारे में गोविंदा से पूछा गया तो उन्होंने बताया, मैं इस फिल्म का शूट खत्म कर चुका हूं लेकिन इसके प्रमोशन्स में योगदान नहीं दूंगा. मुझे काफी अफसोस है कि 'जग्गा जासूस' के मेकर्स ने मेरे बारे में हो रही इस अफवाह का विरोध नहीं किया.

जग्गा जासूस का नया पोस्टर RELEASE, रणबीर का टूटा चश्मा!

मैं समझ सकता हूं की वे लोग किसी कॅान्ट्रोवर्सी में नहीं पड़ना चाहते थे. पर मैंरे बारे में इतनी गलत बात फैलाने के बाद भी वह चुप रहे इसका मुझे काफी दुख है.'

खैर, गोविंदा के बारे में कुछ भी अफवाह फैली हो पर ये इंस्टाग्राम फोटो इस बात का सबूत है कि वो फिल्म 'जग्गा जासूस' का हिस्सा हैं और जल्द रणबीर के साथ एक्टिंग करते नजर आने वाले हैं. बता दें ये फिल्म 11 अगस्त को बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement