Confirm: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में वापसी को तैयार दयाबेन

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए राहत भरी खबर है. सबकी चहेती दयाबेन शो में वापस लौट रही हैं. इसकी पुष्टि शो के नैरेटर शैलेश लोढ़ा ने की है.

Advertisement
दिशा वकानी (इंस्टाग्राम) दिशा वकानी (इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

''तारक मेहता का उल्टा चश्मा'' के फैंस और मेकर्स के लिए गुडन्यूज है. खबर है कि लंबे इंतजार के बाद दयाबेन (दिशा वकानी) शो में वापस लौट रही हैं. जिसकी पुष्टि शो के नैरेटर शैलेश लोढ़ा ने की है. दिशा वकानी सितंबर 2017 से शो में नजर नहीं आई हैं. बीच में कई बार उनके वापसी करने की खबरें आईं, लेकिन हर बार दर्शकों के हाथ निराशा ही लगी.

Advertisement

हाल ही में हुए एक अवॉर्ड फंक्शन में शैलेश लोढ़ा ने कहा कि दिशा वकानी यकीनन ही शो में वापसी करेंगी. धैर्य का फल दया होता है. दूसरी तरफ टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में शैलेश लोढ़ा ने शो में दिशा वकानी की वापसी को कंफर्म किया है. वहीं ये भी खबर थी कि ''तारक मेहता का उल्टा चश्मा'' के मेकर्स ने दिशा वकानी को शो में लौटने पर फैसला लेने के लिए 30 दिन का अल्टीमेटम दिया है. वे दिशा वकानी के कमबैक पर अंतिम फैसला लेना चाहते हैं.

स्पॉटबॉय ने शो से प्रोड्यूसर असित मोदी के सूत्र के हवाले से बताया था कि ''बस अब हो गया. असित मोदी और पूरे क्रू मेंबर ने बहुत इंतजार कर लिया. असित दिशा वकानी को 1 महीने का समय दे रहे हैं. जब से दिशा ने आखिरी बार शूटिंग की दोनों पार्टियों के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ है. तारक मेहता की टीम को दिशा के अपने बच्चे की देखभाल करने से कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन वापसी को लेकर दिशा की तरफ से की गई डिमांड बेतुकी है.''

Advertisement

मालूम हो कि दिशा वकानी ने डिलीवरी के समय शो से ब्रेक लिया था. दिशा वकानी के कमबैक की खबर से यकीनन ही फैंस को राहत मिलेगी. तारक मेहता... ने दिशा को घर-घर में पॉपुलर किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement