गली गुलियां: मनोज बाजपेयी को क्यों हो गई अपने ही किरदार से नफरत

मनोज बाजपेयी ने फिल्म गली गुलियां के प्रमोशन के दौरान कई दिलचस्प बातों का खुलासा किया. मनोज ने आज तक से खास बातचीत में बताया कि फिल्म प्रमोशन के लिए वे 13-13 घंटे काम कर रहे हैं.

Advertisement
मनोज बाजपेयी मनोज बाजपेयी

पुनीत पाराशर

  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

फिल्म गली गुलियां में एक्टर मनोज बाजपेयी एक मानसिक रूप से विक्षिप्त शख्स का किरदार निभा रहे हैं. मनोज और फिल्म की बाकी टीम ने प्रमोशन के दौरान फिल्म से जुड़ी कई दिलचस्प बातों का खुलासा किया. मनोज ने इस फिल्म के प्रमोशन के लिए खूब पसीना बहाया है. उन्होंने बताया कि वह प्रमोशन के लिए सुबह से रात तक काम कर रहे हैं.

Advertisement

मनोज ने बताया कि उनसे इंटरव्यूज के दौरान एक सवाल बार-बार पूछा जा रहा है. यह सवाल है कि वह अपने किरदार के बारे में बताएं. मनोज ने कहा कि ''अपने किरदार के बारे में बात करते-करते अब मुझे अपने किरदार से ही नफरत होने लगी है. ऐसा लगता है कि जिस किरदार को बड़ी शिद्दत से निभाया था अब उसी से नफरत होने लगी है.''

मनोज बाजपेयी की यह फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है और इसमें सहाना गोस्वामी, रणवीर शौरी, नीरज कवि अन्य अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में मनोज का किरादर एक इलैक्ट्रीशियन का है. इससे पहले 15 अगस्त को रिलीज हुई मनोज बाजपेयी की फिल्म सत्यमेव जयते बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर चुकी है.

मनोज ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब आपको किसी किरदार को खुद में उतारना होता है तो आपको 24 घंटे उसी किरदार में रहना होता है. मनोज ने बताया कि क्योंकि उनका किरदार मानसिक रूप से विक्षिप्त है तो उन्हें पूरे वक्त उस किरदार को खुद में आत्मसात करना होता था. एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्हें लगा कि वह अब इस किरदार को और नहीं कर पाएंगे और टूट जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement