आमिर की बेटी इरा खान का डायरेक्शन में डेब्यू, प्ले का पहला पोस्टर जारी

आमिर खान की बेटी इरा खान बतौर डायरेक्टर अपना करियर शुरू करने जा रही हैं. वह एक प्ले का निर्देशन कर रही हैं. प्रोडक्शन की तरफ से प्ले यूरीपिडस मीडिया का पहला पोस्टर इंस्टाग्राम पर जारी कर दिया गया है.

Advertisement
इरा खान, प्ले यूरीपिडस मीडिया का पहला पोस्टर इरा खान, प्ले यूरीपिडस मीडिया का पहला पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

आमिर खान की बेटी इरा खान बतौर डायरेक्टर अपना करियर शुरू करने जा रही हैं. वह एक प्ले का निर्देशन कर रही हैं. प्रोडक्शन की तरफ से प्ले यूरीपिडस मीडिया का पहला पोस्टर इंस्टाग्राम पर जारी कर दिया गया है. पोस्टर में एक महिला ग्रीन आउटफिट में नजर आ रही है.

महिला के हाथ में खून से सना चाकू भी दिख रहा है. यूरीपिडस मीडिया प्ले एक प्राचीन ग्रीक ट्रेजडी पर आधारित है और इसे यूरीपिडस ने लिखा है. इसकी कहानी की बात करें तो जेसन कोरिंथ की रानी Glauce से शादी करने के लिए अपनी पत्नी मीडिया और दो बच्चों को छोड़ देता है. इसके बाद मीडिया, जेसन से बदला लेने की आग में जलने लगती है और वह जेसन की नई पत्नी के साथ अपने बच्चों को जान से मारने का फैसला करती है.

Advertisement
इस प्ले के लिए जल्द ही रिहर्सल शुरू किया जाएगा. इसके शो को भारत के कई शहरों में दिखाने की तैयारी है. बता दें कि बीते जमाने की एक्ट्रेस सारिका इस प्ले से प्रोड्यूसर के रूप में जुड़ी हुई हैं. वह इसे अपने बैनर नौटंकीसा प्रोडक्शन के बैनर तले प्रोड्यूस करेंगी.

एक इंटरव्यू के दौरान सारिका ने बताया था कि इरा ने मुझे फोन किया और कहा कि वह चाहती है कि मैं उसके नाटक में एक्टिंग करूं. मैं एक्टिंग नहीं करना चाहती थी इसलिए इसके बजाय मैंने इसका निर्माण करने की पेशकश की.

गौरतलब है कि इरा सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही अपने बॉयफ्रेंड मिशाल कृपलानी के नाम का खुलासा किया था. वह अक्सर बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement