गुजरात के वृंदावन स्टूडियो में लगी आग, कीमती सेट जला

दक्ष‍िण गुजरात के वलसाड जिला में स्थ‍ित वृंदावन फिल्म स्टूडियो में गुरुवार को आग लग गई.

Advertisement
वृंदावन फिल्म स्टूडियो (फाइल फोटो) वृंदावन फिल्म स्टूडियो (फाइल फोटो)

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

दक्ष‍िण गुजरात के वलसाड जिले में स्थ‍ित वृंदावन फिल्म स्टूडियो में गुरुवार देर रात आग लग गई. इस दौरान फाइबर का बना एक भव्य महलनुमा सेट जल गया. हालांकि, किसी तरह की कोई जन हानि नहीं हुई है.

वलसाड के उमरगांव तहसील स्थ‍ित वृंदावन स्टूडियो को आग ने अचानक अपनी चपेट में ले लिया. इस स्टूडियो में कई पॉपुलर सीरियल और हिंदी फिल्मों की शूटिंग हुई है.

Advertisement

4 दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर आग पर काबू पाने में लगी हैं. अच्छी बात यह रही कि जिस समय आग लगी उस समय किसी फिल्म या सीरियल की शूटिंग नहीं चल रही थी. आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.

इस स्टूडियो में रामायण, महाभारत, रावण, शनि, रजिया सुल्तान श्रीकृष्णा जैसे सीरियल शूट हुए हैं. ये 40 एकड़ में 8 किलोमीटर तक फैला हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement