अनुराग कश्यप की बेटी को धमकाने वाले के खिलाफ FIR दर्ज

मशहूर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर उनकी बेटी को रेप की धमकी देने वाले यूजर के खिलाफ FIR दर्ज कराई है.

Advertisement
अनुराग कश्यप अनुराग कश्यप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

मशहूर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर उनकी बेटी को रेप की धमकी देने वाले यूजर के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. यूजर ने सोशल मीडिया पर उनकी बेटी को धमकी दी थी कि वह अपने पिता से शांत रहने को कहे वरना उसका बलात्कार हो जाएगा. अनुराग ने ट्रोलर के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए ट्विटर पर मुंबई पुलिस का शुक्रिया अदा किया है.

Advertisement

अनुराग ने ट्वीट किया, "FIR दर्ज करने में मेरी मदद के लिए मुंबई पुलिस का शुक्रिया. अद्भुत समर्थन और प्रक्रिया शुरू कराने के लिए धन्यवाद. देवेंद्र फडणवीस और नरेंद्र मोदी सर को धन्यवाद. अब एक पिता के रूप में अधिक सुरक्षित महसूस कर रहा हूं." पिछले हफ्ते, कश्यप ने एक दुष्कर्म की धमकी के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए एक ट्वीट किया था.

यूजर ने उनकी बेटी आलिया को मोदी समर्थक होने का दावा करने वाले एक सोशल मीडिया यूजर ने दुष्कर्म की धमकी दी थी. कश्यप ने तब मोदी को एक ट्वीट में टैग किया, जिसमें उन्होंने लिखा था. "प्रिय नरेंद्र मोदी सर, आपकी जीत पर बधाई और समावेशिता के संदेश के लिए धन्यवाद.

सर कृपया हमें भी बताएं कि हम आपके उन अनुयायियों के साथ कैसा व्यवहार करें, जो आपकी जीत का जश्न मनाते हैं और ऐसे गंदे संदेशों के साथ मेरी बेटी को इस तरह की धमकी देते हैं." इस ट्वीट के साथ उन्होंने ट्रोलर द्वारा उनकी बेटी की इंस्टाग्राम तस्वीर पर पोस्ट की गई टिप्पणी का स्क्रीनशॉट अपलोड किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement