सारा का इंस्टाग्राम पर डेब्यू, जाह्नवी-नव्या-आलिया ने किया फॉलो

इंस्टाग्राम पर डेब्यू करने वाली सारा अली खान, अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी हैं. प्राकृतिक त्रासदी पर बनी फिल्म 'केदारनाथ' से सारा बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.

Advertisement
 सारा अली खान सारा अली खान

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं सारा अली खान ने आखि‍रकार इंस्टाग्राम पर डेब्यू कर ही लिया. वैसे इससे पहले सारा के नाम से बहुत सारे फैन पेज थे जिस पर मीडिया और उनके प्रशंसकों की नजरें लगी रहती थी. शायद अपने फैन और फेक अकांउट्स को गंभीरता से लेते हुए सारा ने इंस्टा पर अपना ऑफिशि‍यल अकाउंट बनाने का फैसला लिया.

Advertisement

कहा जा रहा है कि सारा ने हाल ही में अपने 23वें जन्मदिन के दो दिन बाद इंस्टा पर डेब्यू कि‍या. डेब्यू करने के कुछ घंटों में ही उनके फॉलोअर्स की संख्या 40 हजार से पार हो गई. खास बात ये भी कि सारा के इंस्टा पर आते ही जाहन्वी कपूर, आलिया भट्ट और नव्या नवेली का नाम उनके फॉलोअर लिस्ट में आ गया.

लग रहा है सारा बिल्कुल जाह्नवी कपूर के नक़्श-ए-कदम पर हैं. जिस तरह अपने डेब्यू के चंद महीने पहले ही जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर डेब्यू किया था उसी त‍रह सारा भी अपनी डेब्यू फिल्म से पहले इंस्टा पर एक्टिव हुई हैं.

सारा जल्द ही अभि‍षेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं. इस फिल्म में सारा सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा सारा एक्टर रणवीर के साथ भी 'सिंबा' में काम कर रही हैं.

Advertisement

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने रणवीर सिंह और सारा की इस फिल्म का एक sneak peak मेकिंग वीडियो ट्विटर पर शेयर भी किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement