सलमान के कर‍ियर को बुलंदी देने वाले प्रोड्यूसर राजकुमार बड़जात्या का न‍िधन

बॉलीवुड फिल्म प्रोड्सूर राजकुमार बड़जात्या का गुरुवार सुबह न‍िधन हो गया. मुंबई के एच.एन. र‍िलायंस अस्पताल में प्रोड्सूर ने अंत‍िम सांस ली.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

बॉलीवुड फिल्म प्रोड्सूर राजकुमार बड़जात्या का गुरुवार सुबह न‍िधन हो गया. मुंबई के एच.एन. र‍िलायंस अस्पताल में प्रोड्सूर ने अंत‍िम सांस ली. राजश्री प्रोडक्शन के माल‍िक, फिल्म मेकर सूरज बड़जात्या के प‍िता राजकुमार बड़जात्या ने ह‍िंदी स‍िनेमा में लंबे वक्त तक योगदान द‍िया. उनके न‍िधन से स‍िने जगत में शोक की ल‍हर है.

ट्रेड एनाल‍िस्ट कोमल ने ट्वीट करते हुए ल‍िखा, आज की सबसे शॉकिंग खबर, श्री राजकुमार बड़जात्या का न‍िधन हो गया. यकीन नहीं हो रहा है. मेरी उनसे बीते हफ्ते मुलाकात हुई थी. उन्होंने मेरे और परिवार के साथ बहुत अच्छा टाइम ब‍िताया. उस दौरान वो पूरी तरह से सेहतमंद नजर आ रहे थे. और अब वो चले गए. राजश्री प्रोड्क्शन ने ट्वीट करते हुए सूरज बड़जात्या के पिता राजकुमार बड़जात्या के निधन की खबर दी.

Advertisement

ह‍िंदी स‍िनेमा में द‍िया योगदान

राजकुमार बड़जात्या का बॉलीवुड में योगदान सराहनीय है. उनकी लेटेस्ट प्रोड्यूस फिल्मों पर नजर डालें तो 2015 में प्रेम रतन धन पायो, 1999 में हम आपके हैं कौन, 1994 में मैंने प्यार किया जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं.

सलमान खान से करीब है बड़जात्या पर‍िवार

सलमान खान के बड़जात्या पर‍िवार के बेहद करीब रहे हैं. सलमान ने इस प्रोडक्शन हाउस के साथ 1989 में काम करना शुरू किया था. हाल ही में सूरज बड़जात्या ने ये घोषणा की थी कि वो सलमान खान के साथ एक बार फिर हाथ मिलाने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement