कोरियोग्राफर सरोज खान की सेहत में सुधार, जल्द घर लौटने की उम्मीद

अस्पताल में सरोज खान का कोरोना टेस्ट भी हुआ था. जो कि नेगेटिव निकला. सरोज खान के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस उनके अच्छे स्वास्थ्य की दुआ करने लगे थे.

Advertisement
सरोज खान सरोज खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

फिल्ममेकर कुणाल कोहली ने जानी मानी कोरियोग्राफर सरोज खान का हेल्थ अपडेट दिया है. सरोज खान को शनिवार को सांस लेने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुणाल कोहली ने सरोज खान के बेटे से बात कर उनकी सेहत के बारे में बताया.

सरोज खान की सेहत में सुधार

कुणाल कोहली ने ट्वीट कर लिखा- राजू खान से अभी बात हुई, जो कि सरोज खान के बेटे हैं. उन्होंने कहा कि मास्टरजी की तबीयत अब बेहतर है, उनकी हालत में सुधार हो रहा है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें कोरोना नहीं है. वे अब पहले से बेहतर हैं. सरोज खान की सेहत की दुआ करने वाले सभी लोगों को राजू ने शुक्रिया अदा कहा है. हमें उम्मीद है कि मास्टरजी जल्द ठीक होकर घर वापस लौट आएं.

Advertisement

लॉकडाउन के बाद सुरभि का पहला शूट, घर के खाने से लेकर काढ़ा तक लेकर गईं साथ

मालूम हो, अस्पताल में सरोज खान का कोरोना टेस्ट भी हुआ था. जो कि नेगेटिव निकला. सरोज खान को जल्द अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है. सरोज खान के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस उनके अच्छे स्वास्थ्य की दुआ करने लगे थे.

OTT पर महिलाएं कितनी कामयाब, फिल्मों में कैसा है एक्ट्रेसेज का हाल?

सरोज खान ने अपने 4 दशक के करियर में 2 हजार से ज्यादा गाने कोरियोग्राफ किए हैं. वे तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं. सरोज खान ने कई आइकॉनिक गानों को कोरियोग्राफ किया है. इनमें डोला रे डोला, एक दो तीन, ये इश्क हाय, तबाह होगए, धक धक करने लगा, हवा हवाई, जैसे गाने शामिल हैं. सरोज खान ने अपना पिछला गाना कलंक में कोरियोग्राफ किया था. सॉन्ग तबाह हो गए को माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement