फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 में बॉलीवुड के स्टार्स का खुशनुमा अंदाज लोगों को देखने को मिला. इस मौके पर जहां रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय ने 13 केटेगरी में अवॉर्ड्स अपने नाम किए तो वहीं विक्की कौशल की मस्ती देखने लायक रही.
विक्की कौशल इस अवॉर्ड शो के होस्ट में से एक थे. उन्होंने वरुण धवन संग मिलकर लोगों को खूब एंटरटेन किया. जहां तरफ विक्की कौशल ने खुद धमाकेदार परफॉरमेंस दी तो वहीं वे अक्षय कुमार संग नागिन डांस करते भी नजर आए. लेकिन इतना ही काफी नहीं था क्योंकि रणवीर सिंह से मिलने के लिए स्टेज से उतरे विक्की कौशल ने उनके साथ बाजीराव मस्तानी फिल्म के गाने मल्हारी पर धमाकेदार डांस करते भी नजर आए.
विक्की कौशल की ढेरों वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैन अकाउंट से शेयर की गईं फोटो और वीडियोज में आप विक्की को खूब मस्ती और जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने अक्षय कुमार और करण जौहर के साथ स्टेज पर खूब मस्ती-मजाक भी किया.
देखिए फोटो और वीडियो यहां -
विक्की कौशल के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे फिल्म भूत आर्ट वन: द हॉन्टेड शिप में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर होंगी. ये विक्की कौशल की पहली हॉरर फिल्म है, जिसके चर्चे काफी हैं. फिल्म भूत, 21 फरवरी को रिलीज हो रही है. इसका क्लैश आयुष्मान खुराना की शुभ मंगल ज्यादा सावधान से होगा.
aajtak.in