ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ की वॉर ने रचा इतिहास, बॉक्स ऑफिस पर बनाए 8 रिकॉर्ड
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. एक्शन और खतरनाक स्टंट से भरपूर फिल्म ने बॉलीवुड फिल्मों के लिए नया बेंचमार्क सेट किया है. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक, वॉर ने पहले दिन 53.35 करोड़ की बंपर कमाई कर पुराने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. वॉर हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज हुई है.
प्रियंका से कपिल ने पूछा मजेदार सवाल, दामाद बनने के बाद सासू मां के पैर छूते हैं निक?
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा काफी समय बाद फिल्म द स्काई इज पिंक से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. इन दिनों वह इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इस कड़ी में वह द कपिल शर्मा पर पहुंचीं. इसका एक प्रोमो वीडियो सोनी चैनल के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो में कपिल और प्रियंका एक-दूसरे से मजेदार सवाल पूछते नजर आ रहे हैं.
कैंसर से जंग लड़ने के बाद वापस लौटे राकेश रोशन, कृष 4 पर काम शुरू
ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन फिल्म कृष 4 पर जोर शोर से काम कर रहे थे जब उन्हें अपने कैंसर से पीड़ित होने के बारे में पता चला. राकेश रोशन को गले में Squamous Cell Carcinoma की शिकायत थी. यूं तो उनकी बीमारी शुरुआती स्टेज पर थी लेकिन इसका असर उनकी हेल्थ पर काफी पड़ रहा था. इस वजह से उन्हें अपने प्रोजेक्ट्स को रोकना पड़ा. इसी के चलते ऋतिक की फिल्म कृष 4 को भी आगे बढ़ा दिया गया.
BB: सिद्धार्थ संग टूटी थी शादी? अफेयर की बात सुन रो पड़ीं गोविंदा की भांजी
बिग बॉस 13 में बुधवार के एपिसोड में घरवालों को पहला टास्क दिया गया. BB हॉस्पिटल में कई कंटेस्टेंट्स को टॉर्चर का सामना करना पड़ा. पहले दिन असीम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, कोयना मित्रा, आरती सिंह और सिद्धांत डे ने टास्क किया. बीबी हॉस्पिटल में सिद्धार्थ ने जबरदस्त तरीके से टास्क को अंजाम दिया. एक्टर को इतना टॉर्चर किया गया कि आरती सिंह और रश्मि देसाई इमोशनल हो गईं. टास्क में जब आरती की बारी आई तो वे बुरी तरह रो पड़ी थीं.
कंटेस्टेंट के फ्लाइंग किस से परेशान हुए अभिताभ बच्चन, वायरल हो रहा Video
कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन में गुरुवार को एक ऐसी कंटेस्टेंट आने वाली हैं, जिनका अंदाज देख बिग बी परेशान हो गए. हरियाणा से आई डॉक्टर उर्मिला धतरवाल ने जैसे ही हॉट सीट पर बैठने के लिए अपना नाम सुना, उत्साह से उछल पड़ीं और सभी को ढेरों फ्लाइंग किस दे डाले. बेहद गर्मजोशी के साथ जब उर्मिला अपनी सीट तक पहुंची और उनका ये अंदाज अमिताभ बच्चन देखते ही रह गए.
aajtak.in