बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गईं. मुंबई में विले पार्ले सेवा समाज श्मशान गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया. पति बोनी कपूर ने श्रीदेवी के शव को मुखाग्नि दी. जानें यहां श्रीदेवी की अंतिम यात्रा से जुड़ी हर खास बात:
पंचतत्व में विलीन हुआ श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, अब बस यादों में 'चांदनी'
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गईं. मुंबई में विले पार्ले सेवा समाज श्मशान गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया. पति बोनी कपूर ने श्रीदेवी के शव को मुखाग्नि दी. इससे पहले श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लोखंडवाला स्थित सेलिब्रेशन क्लब में अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया था.
श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें
श्मशान तक 'मॉम' श्रीदेवी के सिरहाने ऐसे खड़ी रहीं खुशी-जाह्नवी
बॉलीवुड की लिजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं. फिल्म इंडस्ट्री की पहली लेडी सुपरस्टार कही जाने वाली श्रीदेवी ने करियर के पीक पर अपनी बेटियों की खातिर एक्टिंग से ब्रेक लिया था. उन्होंने कई बार सार्वजनिक तौर पर बताया था कि वो अपनी बेटियों को कितना प्यार करती हैं और उनको लेकर एक आम घरेलू महिला की तरह सपने देखती हैं. 15 साल बाद जब श्रीदेवी ने कमबैक किया तो उन्हें सेकेंड इनिंग में भी जबरदस्त सफलता मिली. श्रीदेवी बेटी जाह्नवी कपूर के डेब्यू से बहुत खुश थीं.
बोनी कपूर ने दी श्रीदेवी को मुखाग्नि, रेखा ने बेटियों को दी सांत्वना
बॉलीवुड सुपरस्टार श्रीदेवी को बुधवार को अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान पूरा बॉलीवुड उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचा. श्रीदेवी का अंतिम संस्कार विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान गृह में किया गया. उन्हें बोनी कपूर ने मुखाग्नि ने दी. इस दौरान श्रीदेवी की बेटियां जाह्नवी और खुशी भी मौजूद रहीं.
क्या श्रीदेवी की आखिरी तस्वीर में इस एक चीज पर गौर किया आपने?
श्रीदेवी की आखिरी तस्वीर. भावुक करने वाली तस्वीर. यादगार तस्वीर. जिसने भी इस तस्वीर को देखा, एक टक निहारता ही रह गया. दरअसल, अंतिम संस्कार के लिए श्रीदेवी की पार्थिव देह को सुहागिन की तरह सजाया गया था. माथे पर डॉटेड बिंदी, लाल रंग की कांजीवरम साड़ी, होठों पर सुर्ख लाली. श्रीदेवी की इस आखिरी फोटो में एक चीज और थी जिस पर लोगों की निगाह कम पड़ी. आइए जानते हैं क्या है वह चीज...
श्रीदेवी की अंतिम यात्रा में भाई के साथ भीड़ में फंसी सोनम, पैदल पहुंची श्मशान
बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस श्रीदेवी का अंतिम संस्कार कर दिया गया. 24 फरवरी को दुबई में उनका निधन हो गया था. अचानक उनके निधन की खबर से प्रशंसक दुखी हो गए. मुंबई में श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए बुधवार को देशभर के प्रशंसक जुटे. प्रशंसकों की भारी भीड़ की वजह से काफी परेशानी भी देखने को मिली.
PHOTOS: ट्रक में श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के पास खड़े दिखे अर्जुन कपूर
बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी की अंतिम यात्रा में पूरा परिवार एक साथ नजर आया. विले पार्ले के पवन हंस श्मशान गृह में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में उनका राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया. पति बोनी कपूर ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस मौके पर श्रीदेवी की दोनों बेटियां भी मौजूद थीं. अंतिम संस्कार से पहले श्रीदेवी का शव सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. बाद में सफेद फूलों से सजे ओपन ट्रक में श्रीदेवी की अंतिम यात्रा निकली. ट्रक में श्रीदेवी का पूरा परिवार नजर आया.
पूजा बजाज