Film Wrap: 200 करोड़ क्लब में TIGER की एंट्री, SRK ने सिखाया विराट को रोमांस, अनुष्का ने किया Kiss

सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है की बॉक्स ऑफिस पर 5वें दिन भी धमाकेदार कमाई. रिलीज के 5 दिन में ही फिल्म की हुई 200 करोड़ क्लब में एंट्री. विराट अनुष्का की मुंबई रिसेप्शन में शाहरुख ने विराट को सिखाया रोमांस और फिर अनुष्का ने कि‍या किस.

Advertisement
Film Wrap Film Wrap

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है की बॉक्स ऑफिस पर 5वें दिन भी धमाकेदार कमाई. रिलीज के 5 दिन में ही फिल्म की हुई 200 करोड़ क्लब में एंट्री. विराट अनुष्का की मुंबई रिसेप्शन में शाहरुख ने विराट को सिखाया रोमांस और फिर अनुष्का ने कि‍या किस.

दूसरे हनीमून से पहले शाहरुख ने सिखाया विराट को रोमांस, अनुष्का ने किया Kiss

Advertisement

मुंबई के लोअर परेल स्थ‍ित होटल St Regis में आयोजित एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली के रिसेप्‍शन हुआ. साउथ अफ्रीका में दूसरे हनीमून से पहले शाहरुख खान, विराट कोहली को रोमांस टिप्स देते नजर आए. दरअसल, स्‍टेज पर अनुष्‍का, विराट के साथ शाहरुख भी मौजूद थे. तभी विराट को आगेकर शाहरुख ने अपने हिट डायलॉग को बोलना शुरू किया, विराट सिर्फ लिपसिंग कर रहे थे. सामने खड़ी अनुष्‍का यह सब देख हंस पडीं. तभी शाहरुख ने अपने शरारती अंदाज में 'जब तक है जान' की जगह जैसे ही 'जब तक है खान...' कहा, अनुष्का-विराट के साथ वहां मौजूद सभी गेस्‍ट हंस पड़े.

बर्थडे पर सलमान ने किया 'बेबी को बेस पसंद है' पर डांस, VIDEO

हर बार की तरह इस साल भी सलमान खान का 52वां जन्मदि‍न उनके पनवेल स्थि‍त फार्महाउस पर मनाया जा रहा है. फार्म हाउस में आयोजित इस पार्टी में जाने माने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई जानी मानी हस्तियां पहुंची थीं. सलमान भी अपने बर्थडे सेलिब्रेशन को खूब एंजॉय करते दिखे. सलमान खान के फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर इस पार्टी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सलमान खान फिल्म सुल्तान के हिट सॉन्ग बेबी को बेस पसंद है पर थि‍रकते नजर आए. इस वीडियो में सलमान खान को डांस फ्लोर पर गेस्ट्स के साथ थि‍रकते देखा जा सकता है.

Advertisement

Box Office: 5 दिन में बॉक्स ऑफिस पर टाइगर ने पार किया 200 Cr का आंकड़ा

सलमान खान के जन्मदिन पर उनके फैन्स ने अपने चहेते सितारे को बेहतरीन गिफ्ट दे दिया है. बॉक्स ऑफिस पर महज पांच दिन की कलेक्शन में सलमान खान की फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. दुनियाभर में फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. ओपनिंग डे से ही टाइगर जिंदा है फिल्म का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने का सिलसिला जारी है. क्र‍िसमस डे के बाद मंगलवार को भी फिल्म ने देशभर में शानदार कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 173.07 करोड़ रुपये रहा है.

बिग बॉस में रोईं आकाश की मां, कहा- बेटे पर कमेंट करने वाले दुश्मन

बिग बॉस में कंटेस्टेंट के घरवाले जबसे पड़ोसी बनकर आए हैं, शो को नया ट्विस्ट मिल गया है. घरवालों के झगड़ों के बीच अब पैरेंट्स भी कूद पड़े हैं. आकाश की मां अपने बेटे के खिलाफ कमेंट सुनकर गुस्से से भरी दिखीं. इस दौरान वह भावुक भी हुईं और कहा कि जो आकाश के बारे में बुरा बोलता है उसे वे दुश्मन मानती हैं.

2018 में बॉलीवुड में धमाल मचाएंगी ये बिग बजट फिल्में

Advertisement

अगले साल बॉलीवुड में कई बड़ी बजट की फिल्में रिलीज होने वाली है. फिल्म जगत के बड़े दिग्गजों के अलावा स्टाइकिड्स भी 2018 में डेब्यू कर रहे हैं. 2017 में बाहुबली प्रभास, आमिर खान और अक्षय कुमार का दबदबा रहा. देखना मजेदार होगा कि नए साल में कौन सी फिल्म दर्शकों के दिलों को जीतने में कामयाब हो पाती है. एक नजर डालते हैं अगले साल रिलीज होने वाली बड़े बजट की फिल्मों पर....

क्या है सलमान के 52वें बर्थ डे पर कटरीना कैफ का दिया खास तोहफा?

बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान आज 27 दिसंबर को अपने फार्महाउस में जन्मदिन मना रहे हैं. यहां उनकी पूरी फैमिली और कुछ खास दोस्तों को इनवाइट किया गया है. पहले खबर थी कि सुल्तान बर्थडे मनाने के लिए विदेश चले जाएंगे. पर वो नहीं गए.

अनुष्का ने दिया था इन्वीटेशन नहीं आए दीपिका और रणवीर

इटली में शादी रचाने के बाद दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी के बाद मुंबई में विराट अनुष्का की ग्रांड रिसेप्शन का ओयाजन देखने को मिला. बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर कई दिग्गज क्र‍िकेटर्स इस पार्टी में शरीक हुए. आइए हम आपको बताते हैं कौन से सिलेब्स नहीं नजर आए अनुष्का विराट की मुंबई रिसेप्शन में और कौन से क्र‍िकेटर्स ने की बिना पत्नी के की सिंगल एंट्री.

Advertisement

एक्ट्रेस को बिस्किट खाकर काटने पड़े दिन, रोल पाने के लिए खूब किया संघर्ष

रति पांडे ने लंबे समय के बाद टेलीविजन पर वापसी की है. सोनी टीवी के नये शो पोरस से वह एक बार फिर से छोटे परदे पर नज़र आने जा रही हैं. इस शो में वह क्वीन अनुसूया यानी पोरस की मां के किरदार में हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में रति ने अपने स्ट्रगलिंग दिनों की आप बीती सुनाई. रति ने बताया मैं पटना जैसे शहर से ताल्लुक रखती हूं. ऐसे में जब मेरा मुंबई आना हुआ तो यहां की सभी चीजें मेरे लिए नई थी. यहां का कल्चर वहां से काफी अलग था.

एक्टर्स की प्रेमिकाओं की वजह से कई फिल्मों से निकाली जा चुकी हैं प्रियंका चोपड़ा

मेन फोर्ब्स टॉप 100 सिलेब्रिटी लिस्ट में 10 टॉप शख्स‍ियतों में 7वें नंबर पर रही प्रियंका चोपड़ा 26 दिसंबर को दिल्ली में एक इवेंट का हिस्सा बनी. पेंगुइन एनुअल लेक्चर इवेंट 'ब्रेकिंग द ग्लास सीलींग, चेजिंग ए ड्रीम' में पहुंची प्रियंका ने अपने करियर, कामयाबी और इंडस्ट्री में स्ट्रग्ल को लेकर कई बातें शेयर कीं.

बर्थडे पर सलमान खान ने घोषणा की अपनी नई फिल्म की

बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट साबित हो रही टाइगर जिंदा है फिल्म के बाद सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म की घोषण भी कर दी है. सलमान खान अतुल अग्निहोत्री और भूषण कुमार मिलकर बनाने जा रही फिल्म में भारत में नजर आएंगे. सलमान की इस फिल्म को भी अली अब्बास जफर ही डायरेक्ट करने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement