मल्लिका दुआ पर एक बयान को लेकर विवाद में फंसे अक्षय कुमार के बचाव में उतरी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने कहा मजाक को मजाक की तरह लें. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट सपना चौधरी फिर सुर्खियों में, बोलीं नहीं मालूम है कंडोम का मतलब.
अक्षय-मल्लिका विवाद पर ट्विंकल का ट्वीट- अश्लील नहीं होता 'बजाना'
इनदिनों रजनीकांत संग अपनी आने वाली फिल्म 2.0 में को लेकर छाए अक्षय कुमार एक और वजह से मीडिया में पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं. उनके शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में को-जज बनी मल्लिका दुआ संग चल रहा उनका विवाद बढ़ता ही जा रहा है. यहां तक कि इस विवाद में अक्षय की 5 साल की बेटी नितारा को लेकर भी बयानबाजी की गई है. लेकिन इस मामले अब तक चुप ट्विंकल पति अक्षय कुमार के बचाव में उतरी हैं और उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है. ट्विंकल ने अक्षय द्वारा मल्लिका दुआ को लेकर मजाक में किए गए कमेंट 'मैं तुम्हारी बजाता हूं' पर छिड़े विवाद को लेकर ट्विटर पर पोस्ट लिखा है. ट्विंकल ने लिखा है, मैं 'द लाफ्टर चैलेंज शो' में हुए विवाद के बारे में बात करना चाहूंगी, इस शो में एक घंटी है, जिसे जज कंटेस्टेंट की बेहतरीन परफॉर्मेंस को देखते हुए बजाते हैं. ऐसे में जब मिस दुआ घंटी बजाने वाली थीं, तब मिस्टर कुमार ने कहा- 'मल्लिका जी आप घंटी बजाओ, मैं आपको बजाता हूं.' यह एक डायलॉग को मजाकिय अंदाज में कहने का तरीका था जिसे कि एक आदमी और औरत दोनों ही उपयोग करते हैं. उदाहरण के रूप में, 'मैं तुम्हारी बजा दूंगा या मेरी बज गई. ऐसे वाक्य लगातार इस्तेमाल होते हैं. रेड एफएम की टैगलाइन 'बजाते रहो' है. और ये सब सेक्सिस्ट के मायने के बिना है.'
Bigg Boss: अब रोए प्रियांक शर्मा, सलमान ने बताया गंदगी फैलाने वाला कंटेस्टेंट
बिग बॉस 11 के घर में रोने-धोने का सिलसिला जारी है. अर्शी खान के बाद अब शो के एक और कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा घर वालों के सामने रोए हैं. दरअसल, उनकी हरकत के लिए सलमान ने उन्हें जब डांटा तो उनके आंसू आ गए. प्रियंका शर्मा ने अर्शी की पर्सनल लाइफ से जुड़े आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि वे अर्शी के गोवा-पुणे स्कैंडल के बारे में सब जानते हैं. इसके बाद अर्शी रोने लगी थीं. उनकी इस हरकत पर सलमान ने उनके बारे में कहा, तुमने फिर से आकर गंदगी फैलाना शुरू कर दी है. ये सुनकर प्रियांक रोने लगे. प्रियांक ने विकास के लिए आकाश डडलानी पर हाथ उठाया था. इसके बाद सलमान ने उन्हें अपने पावर का इस्तेमाल करते हुए शो से बाहर कर दिया था. अब एक बार फिर सलमान ने उन्हें आखिरी बार चेताया है.
Bigg boss 11: डांसर सपना को मिली सेफ सेक्स की क्लास, जानें किसने दिया ये ज्ञान
इस सीजन बिग बॉस में कंटेस्टेंट के हाई वोल्टेज ड्रामा के अलावा एक और खास टॉपिक भी खूब सुर्खियां बंटोर रहा है. लगता है बिग बॉस हाऊस में सेक्स एजुकेशन को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है. पहले इस शो के होस्ट सलमान खान ने ज्योति कुमारी को होमोसेक्सुएलिटी पर ज्ञान दिया और अब हिना और शिल्पा सेफ सेक्स पर सपना को क्लास देती नजर आईं. हरियाणा में अपने बोल्ड डांस को लेकर मशहूर बिग बॉस कंटेस्टेंट सपना चौधरी को ये नहीं पता की कंडोम का मतलब क्या होता है. इस बात का खुलासा बिग बॉस के हालिया वीडियो में हुआ है. दरअसल बिग बॉस 11 के जारी एक फुटेज में हिना खान और शिल्पा शिंदे को सपना को सेफ सेक्स पर ज्ञान देते हुए देखा जा सकता है. इस फुटेज में दिखाया गया है कि शिल्पा सपना के साथ सेफ सेक्स को लेकर बात कर रही हैं. इस बारे में बात करते हुए शिल्पा ये जानकर चौंक जाती हैं कि सपना चौधरी को कंडोम का मतलब ही नहीं पता है. तभी इस बातचीत में हिना खान की एंट्री होती है वह भी सपना की बात से हैरान हो जाती हैं तब वह सपना को सेफ सेक्स के लिए कंडोम की उपयोगिता के बारे में बताती हैं.
कृष-4 में अपने सुपरहीरोइन रोल के बारे में कटरीना ने बताई सच्चाई
राकेश रोशन और रितिक रोशन कृष सीरीज की अगली फिल्म कृष-4 के निर्माण की तैयारी कर रहे हैं. हाल ही में बताया गया था कि इस फिल्म की शूटिंग 2018 के अंत तक शुरू हो जाएगी. इसके साथ यह चर्चा भी जोरों पर हैं कि फिल्म की हीरोइन कौन होगी? इसके लिए कटरीना कैफ का नाम सामने आया है. बताया गया कि वे फिल्म में सुपरहीरोइन के किरदार में होंगी. लेकिन कटरीना ने अपनी भूमिका को लेकर कई बातें स्पष्ट की हैं. कटरीना ने कहा, मैं बेशक किसी फिल्म में सुपरहीरेाइन का किरदार निभा पसंद करूंगी. मैं हमेशा से ऐसे किसी किरदार के बारे में सोचती थीं. ऐसे कई कैरेक्टर हैं, जिन्हें में पर्सनली पसंद करती हूं. इसे लेकर कई बातें हैं, इसलिए ज्यादा कुछ नहीं कहूंगी.
पर्दे पर पत्नी को पीटने वाला सबसे क्रूर पति, कोई नहीं भूलेगा इनका नाम
कैरेक्टर आर्टिस्ट राज अर्जुन ने अपने एक्टिंग करियर में बहुत स्ट्रगल किया है. 'रईस', 'राउडी राठौड़' में काम कर चुके राज हाल ही में 'सीक्रेट सुपरस्टार' में नजर आए हैं. फिल्म में उन्होंने जायरा वसीम के पिता का किरदार निभाया है. फिल्म में राज अपनी पत्नी पर अत्याचार करते दिखाई दे रहे हैं. उनके रोल की काफी तारीफ भी हो रही है. PTI को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- 'मैं बड़ी फिल्मों में फुटेज पाने के लिए जानबूझ कर काम कर रहा था. दरअसल मेरे पास चुनने का ऑप्शन नहीं था. सीक्रेट सुपरस्टार के पहले मैं भिखारी की तरह था. मुझे बस जॉब के लिए कॉल आता था और मैं काम कर के घर चला जाता था. सीक्रेट सुपस्टार तक मेरे अंदर खुद से लड़ाई चलती थी कि मुझे एक्टर के तौर पर खुद को साबित करना है. मुझे पैसा कमाना था. इसलिए मैं सारे रोल्स करता था.'
दीपिका ने घूमर में की ये गलतियां, इन हीरोइनों से भी खराब रहा डांस
हाल ही में निर्देशक संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म 'पद्मावती' का गाना 'घूमर' रिलीज हुअा है. यू-ट्यूब पर भले ही काफी लोग इसे पसंद कर रहे हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि यह असली राजस्थानी डांस घूमर से बिल्कुल अलग है. आइए देखते हैं असली घूमर कैसे होता है और दीपिका के घूमर वर्जन में क्या क्या गलतियां है...
पूजा बजाज