Film Wrap: बदला घूमर गाना, नहीं दिख रही दीपिका की कमर, 'भाबी जी' के पोल डांस का धमाल

दीपिका पादुकोण की 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म पद्मावत में नाम के बाद दूसरा बड़ा बदलाव भी कर दिया गया है. फिल्म के घूमर गाने में बदलाव कर, नए वीडियो को जारी कर दिया गया है. एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज और क्या रहा खास जानें:

Advertisement
Film Wrap Film Wrap

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

दीपिका पादुकोण की 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म पद्मावत में नाम के बाद दूसरा बड़ा बदलाव भी कर दिया गया है. फिल्म के घूमर गाने में बदलाव कर, नए वीडियो को जारी कर दिया गया है. वहीं बिग बॉस के बाद अब शि‍ल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की जोड़ी टीवी शो में मचाएगी धमाल. वायरल हो रही हैं दोनों के पोल डांस की तस्वीरें. एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज और क्या रहा खास आइए जानें:

Advertisement

अब नहीं दिख रही दीपिका की कमर, बिना शूट किए ऐसे बदला 'घूमर'

दीपिका पादुकोण की 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म पद्मावत में नाम के बाद दूसरा बड़ा बदलाव भी कर दिया गया है. सेंसर बोर्ड के निर्देशानुसार फिल्म के गाने घूमर में बदलाव कर दिए गए हैं. जारी हुए इस गाने के नए वीडियो को बिना दोबारा शूट किए ही बदल दिया गया है.

शि‍ल्पा के साथ विकास का पोल डांस, 'भाबीजी' बोलीं-'गलत पकड़े हैं'

शि‍ल्पा शिंदे और विकास की जोड़ी बिग बॉस के अब तक के सीजन्स की सबसे मशहूर जोड़ी बन गई है. शो खत्म होने के बावजूद दोनों को दर्शक एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर देखने के लिए बेचैन हैं. यही वजह है कि आने वाले शो में इस जोड़ी के छोटे से टीजर्स ने ही इंटरनेट पर घूम मचा दी है.

Advertisement

'पद्मावत रिलीज तो फूंक देंगे थिएटर', 25 को करणी सेना का भारत बंद

अपनी फिल्म पद्मावत के विरोध को देखते हुए संजय लीला भंसाली ने करणी सेना को एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया कि वे पहले उनकी फिल्म पद्मावत देखें, उसके बाद कोई राय बनाएं. इसके जवाब में करणी सेना का कहना है कि वे फिल्म नहीं देखेंगे, बल्क‍ि फिल्म की होली जलाएंगे. करणी सेना ने 25 जनवरी को फिल्म के विरोध में भारत बंद का ऐलान किया है. सेना की ओर से 25 जनवरी को जनता कर्फ्यू लगाने को कहा गया है.

हनीमून पर है ये टॉप भोजपुरी एक्ट्रेस, शेयर की बिकिनी तस्वीरें

भजपूरी फिल्मों की ग्लैमरस एक्ट्रेस मोनालिसा आजकल दुबई में अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ छुट्टियां मना रही हैं. बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रहीं मोनालिसा दरअसल अपने फर्स्ट हनीमून पर दुबई में हॉलिडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्होंने इस हॉलिडे पर बीच पर क्ल‍िक की गईं कई बिकिनी और मोनोकिनी की तस्वीरें शेयर की हैं.

चीनियों को पसंद आ रहे आमिर, पहले दिन 'सीक्रेट' की दंगल से ज्यादा कमाई

आमिर खान चीनी फिल्म इंडस्ट्री में जाना माना नाम हो गए हैं. पहले उनकी फिल्म दंगल ने चीनी शहरों में धमाल मचाया, अब उनकी एक और फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार वहां पसंद की जा रही है. सीक्रेट सुपरस्टार ने रिलीज के पहले दिन दंगल से ज्यादा कमाई की है.

Advertisement

'पद्मावत' में बेहद खतरनाक है रणवीर का लुक, सामने आईं तस्वीरें

संजय लीला भंसाली की पद्मावत फिल्म की रिलीज डेट जैसे-जैसे पास आ रही है, फिल्म को लेकर दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. निर्माताओं ने शुक्रवार को फिल्म का एक डायलॉग प्रोमों जारी किया. एक बार फिर रणवीर सिंह की चर्चा हो रही है. प्रोमो में उनका खतरनाक लुक चर्चा का विषय बन गया है. ये प्रोमो 30 सेकेंड का है.

'पद्मावत' के विरोध में फूंक दिया मॉल, वायरल हो रहा है वीडियो

भले ही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को 'पद्मावत' कर दिया गया और सेंसर के निर्देश पर उसमें कई बदलाव भी कर दिए गए, लेकिन फिल्मको लेकर जारी विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा. हाल ही में फिल्म पर चार राज्यों के बैन को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था. औप्रीम कोर्ट की टिप्पणी और बदलाव के बावजूद करणी सेना के कार्यकर्ता न फैसले को सही नहीं ठहरा रहे हैं. करणी सेना का विरोध रुक नहीं रहा है. ऐसे ही विरोध में एक मॉल में आग लगाने का वीडियो फेसबुक पर वायरल हो रहा है. इसे फरीदाबाद का बताया जा रहा है. आइए जानते हैं क्या है वीडियो की सच्चाई.

बॉक्स ऑफिस पर भारत से बाहर भी टाइगर की धूम, कमाए 126 करोड़

Advertisement

रिलीज के हफ़्तों बाद भी अली अब्बास जफ़र के निर्देशन में बनी सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की कमाई जारी है. ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में धुआंधार कमाई के साथ ही विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी ऑडियंस ने सलमान-कटरीना की जोड़ी को हाथों-हाथ लिया है. भारत से बाहर ओवरसीज मार्केट में फिल्म ने 125 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ओवरसीज कलेक्शंस की डिटेल्स जारी की है.

हाथ जोड़े दिखे भंसाली, तो ऐसे 2 मिनट में बदली पैडमैन की रिलीज डेट

संजय लीला भंसाली की पद्मावत को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद अक्षय कुमार ने भी मजबूत सहारा दे दिया है. उन्होंने अपनी फिल्म पैडमैन की डेट आगे बढ़ा दी. अब अक्षय की फिल्म के साथ भंसाली की पद्मावत की भिडंत नहीं होगी. पैडमैन 9 फरवरी को रिलीज होगी. अक्षय का फैसला भंसाली के लिए कितना जरूरी है बॉक्स ऑफिस ट्रेड पंडितों को पता है. खुद भंसाली भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अक्षय का एहसानमंद नजर आए. उन्होंने हाथ जोड़कर अक्षय का अभिवादन किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement