Film Wrap: अमिताभ की नातिन से शादी करना चाहते हैं मीजान? पति संग डिम्पी का लिपलॉक

Film Wrap के जरिए जानें फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या-क्या रहा खास. साथ ही जानें क्या है बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स को लेकर बड़ी खबरें.

Advertisement
मीजान जाफरी, नव्या नवेली मीजान जाफरी, नव्या नवेली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

...तो अमिताभ की नातिन से शादी करना चाहते हैं मीजान, उड़ी हैं ऐसी अफवाहें  

जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के रिलेशनशिप में होने की अफवाहें पिछले काफी वक्त से आ रही थीं. अब इस मामले में एक नया अपडेट आ गया है. फिल्म मलाल से डेब्यू कर रहे मीजान से जब एक चैट शो में जब पूछा गया कि वह किसे मारना चाहेंगे? किससे शादी करना चाहेंगे और किसके साथ हुकअप करना चाहेंगे? मीजान ने इन सवालों के दिलचस्प जवाब दिए.

Advertisement

यहां रोमांटिक हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं डिम्पी गांगुली, पति संग किया लिपलॉक  

बिग बॉस फेम कंटेस्टेंट डिम्पी गांगुली इन दिनों पेरिस में अपनी बेटी और पति रोहित रॉय संग रोमांटिक हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं. डिम्पी ने अपने वेकेशन से अपनी कई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. वेकेशन की सभी तस्वीरों में डिम्पी की उनके पति के साथ खास बॉन्डिंड दिखाई दे रही है. डिम्पी ने अपनी नई तस्वीरों को कैप्शन दिया, 'An entire day spent at the Eiffel tower..is an entire day spent well #eiffeltower #paris #loveintheair #europe #summer #2019'

ड्रग देकर कार में किया रेप, आदित्य पंचोली पर एक्ट्रेस ने लगाए हैं ऐसे ऐसे आरोप  

बॉलीवुड के एक्टर आदित्य पंचोली पर हाल ही में एक एक्ट्रेस ने रेप के आरोप लगाए थे. इस केस की डिटेल्स सामने आई हैं और इस मामले में एक्ट्रेस का आरोप है कि उनकी ड्रिंक में नशे की डोज मिलाकर उनके साथ पंचोली ने कार में रेप किया था. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उन्होंने साल 2004-06 के बीच एक सीनियर आईपीएस ऑफिसर को अपनी आपबीती भी बताई थी, मगर तब कोई एक्शन नहीं लिया गया था.

Advertisement

नच बलिए 9 के कंटेस्टेंट की लिस्ट आउट, शामिल हो रहे हैं ये सितारे

टीवी का लोकप्रिय रिएलिटी शो नच बलिए का सीजन 9 जल्द शुरू होने वाला है. इस बार शो को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. शो में इस बार एक्स कपल्स भी डांस फ्लोर पर नजर आएंगे. शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट की ऑफिशियल लिस्ट सामने आ चुकी है. अनिता हसनंदानी से लेकर गीता फोगाट तक ये 10 कपल नच बलिए में इस अपने डांस का जादू बिखेरेंगे. आइए देखें पूरी लिस्ट.

रंगोली ने जबरन ट्वीट कराया कंगना रनौत का नाम, वरुण धवन ने दिया दमदार जवाब  

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'जजमेंटल है क्या' का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया. ट्रेलर काफी कमाल का है और इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिला है. बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने ट्रेलर की तारीफ की है और इसी क्रम में वरुण धवन ने भी एक ट्वीट किया, "क्या मस्त ट्रेलर है. शानदार लीड और सपोर्टिंग कास्ट, जिन्हें कुछ सबसे जबरदस्त राइटिंग ने सपोर्ट किया है. लगता है कि बहुत मजा आने वाला है."

फिटनेस के लिए सलमान खान की पहल, 2020 तक देशभर में खोलेंगे 300 जिम

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान सोशल मीडिया पर वर्क आउट करते हुए वीडियो और फोटोज शेयर करते रहते हैं. उन्होंने अपने डेली रुटीन में वर्कआउट को पूरी तरह से शामिल कर लिया है. अब सलमान एसके-27 जिम फ्रैंचाइजी लॉन्च करने के लिए तैयार हैं. सलमान खान का साल 2020 तक देशभर में 300 जिम खोलने की योजना है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement