FilmWrap: सुनील ग्रोवर संग दिखी कटरीना की बॉन्डिंग, महिला पर कपिल के कमेंट से नाराजगी

Film Wrap फिल्म रैप के जरिए जानें क्या रहीं शुक्रवार की फिल्म और एंटरटेनमेंट से जुड़ी बड़ी खबरें. टीवी की दुनिया में क्या रहे बड़े अपडेट्स.

Advertisement
प्रिया प्रकाश वारियर प्रिया प्रकाश वारियर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

Film Wrap फिल्म रैप के जरिए जानें क्या रहीं शुक्रवार की फिल्म और एंटरटेनमेंट से जुड़ी बड़ी खबरें. टीवी की दुनिया में क्या रहे बड़े अपडेट्स. साथ ही ये भी जानें कि कौन सी फिल्में इस शुक्रवार हुईं रिलीज.

रोहित शेट्टी का खुलासा, सूर्यवंशी में अक्षय कुमार संग नहीं नजर आएंगी कटरीना कैफ

अक्षय कुमार के लिए साल 2019 अहम है. इस साल उनकी पांच फिल्में रिलीज होनी हैं. इसमें से एक फिल्म "सूर्यवंशी" भी है. सिम्बा में अक्षय कुमार ने कैमियो किया था और अपने ही किरदार में नजर आए थे. फिल्म में अक्षय के अपोजिट कटरीना कैफ के काम करने की खबरें थीं. मगर फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी ने साफ कर दिया है कि इसमें कटरीना, अक्षय के अपोटिज नहीं नजर आएंगी.

Advertisement

महिला पर कपिल शर्मा के कमेंट से नाराजगी, सलमान खान से हुई शिकायत

कपिल शर्मा के सितारे बुलंदियों पर है. पिछले साल कई सारे विवादों से गुज़रने वाले कपिल के लिए ये साल अच्छा साबित हो रहा है. उनके नए शो "द कपिल शर्मा शो " की टीआरपी चार्ट में टॉप प्लेसेस में है और काफी पसंद किया जा रहा है. हालांकि कपिल को लेकर नए विवाद भी शुरू हो रहे हैं. कपिल ने हाल ही में शो के दौरान अपनी स्क्रिप्ट में बदलाव करते हुए ऑडियंस में बैठी एक फीमेल को लेकर कमेंट कर दिया था. उन्होंने फीमेल ऑडियंस को लेकर कहा था, "अगर पापा साथ में नहीं आए होते तो मैं आपसे और बातें करता." इसी बात पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

तो इंटीमेट सीन न करने की जिद की वजह से फिल्मों में कम दिखती हैं अमृता राव, बताया

Advertisement

लंबे समय तक पर्दे से दूर रही एक्ट्रेस अमृता राव जल्द ही बाल ठाकरे की बायोपिक "ठाकरे" में नजर आएंगी. फिल्म में वे शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की पत्नी मीना ठाकरे का रोल प्ले करती दिखेंगी. अभिजीत पानसे के निर्देशन में बनी ठाकरे में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बाल ठाकरे की भूमिका में हैं. विवाह फेम अमृता ने हालिया इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं.

वाय चीट इंडिया: टिकट लेकर वेट करते रहे, पर मल्टीप्लेक्स में नहीं चली फिल्म

इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया रिलीज हो चुकी है. भले ही वो किसी मेट्रो सिटी का ही क्यों न हो. एनसीआर में इमरान हाशमी की वाय चीट इंडिया के मॉर्निंग शोज देखने पहुंचे दर्शकों का अनुभव उम्मीद से परे रहा. दरअसल, टिकट काउंटर पर बुकिंग तो हुई पर पर फिल्म नहीं उपलब्ध थी. लिहाजा लोगों को काफी एडजेसमेंट करने पड़े. कई को लौटना पड़ा या शो आगे शिफ्ट करना पड़ा.

सुनील ग्रोवर संग दिखी कटरीना कैफ की बॉन्डिंग, सलमान खान भी आए नजर

गुरुवार को मुंबई में भारत की टीम ने पार्टी की. यहां डायरेक्टर अली अब्बास जफर समेत फिल्म की स्टार कास्ट मौजूद थी. पार्टी में सबसे ज्यादा हाईलाइट में सुनील ग्रोवर और कटरीना कैफ की बॉन्डिंग रही. दोनों आपस में मिलते और बातचीत करते हुए पाए गए. इसी पार्टी में सलमान खान भी नजर आए. सभी इन दिनों फिल्म भारत की शूटिंग के सिलसिले में गोवा में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement