Film Wrap: नुसरत ने पति संग शेयर की फोटो, अनुपम को इस कारण नहीं मिल रहा काम

फिल्म रैप के जरिए जानिए शुक्रवार को फिल्म, टीवी और बॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
नुसरत जहां (इंस्टाग्राम) नुसरत जहां (इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए शुक्रवार को फिल्म, टीवी और बॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

BJP का सपोर्ट करने की वजह से मुझे नहीं मिल रही हैं फिल्में, अलग-थलग करने की कोशिश: अनुपम खेर

पांच सौ से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके जबरदस्त एक्टर अनुपम खेर फिलहाल बॉलीवुड में फिल्मों के अकाल से जूझ रहे हैं. शुक्रवार को रिलीज़ छोटे बजट की फिल्म 'वन डे जस्टिस डिलीवर्ड' को दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. इस फिल्म में अनुपम खेर ने जज की भूमिका निभाई है. फिल्म में ईशा गुप्ता भी काम कर रही हैं.

Advertisement

ऋषि कपूर को पहचानना मुश्किल, बेटी रिद्धिमा ने शेयर की है ये तस्वीर

एक्टर ऋषि कपूर काफी समय से न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रहे हैं. उनके साथ पत्नी नीतू कपूर भी हैं. हालांकि उनकी तबीयत में काफी सुधार दिख रहा है. कुछ रिपोर्ट्स के आधार पर बताया जा रहा है कि ऋषि कपूर जल्द ही भारत लौटने वाले हैं. फादर्स डे पर बेटी रिद्धिमा, ऋषि से मिलने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचीं थी और उन्होंने इस स्पेशल डे को उनके साथ सेलिब्रेट किया था. इस दौरान की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.

नाना संग ऋतिक रोशन ने शेयर की तस्वीर, कहा- ये हैं मेरे सुपर टीचर

ऋतिक रोशन के लिए सुपर 30 कई मायनों में खास है. ऋतिक इस फिल्म का जमकर प्रमोशन भी कर रहे हैं. एक्टर ने अपनी जिंदगी के दो सबसे महत्वपूर्ण टीचर्स के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया और अपने दादा और स्पीच थेरेपिस्ट को अपना सुपर टीचर बताया. ऋतिक ने ट्वीट किया कि सुपर 30 के लिए काम करने के दौरान मुझे एहसास हुआ था कि मुझे आज इस मुकाम तक पहुंचाने में किसका हाथ रहा है. जहां मेरे दिमाग में कई नाम आ रहे थे, वहीं दो लोग ऐसे हैं जिन्हें मैं अपना सुपर टीचर कह सकता हूं.

Advertisement

नुसरत जहां ने पति संग शेयर की तस्वीर, कहा- 'आपने मुझे पूरा किया'

एक्ट्रेस से सांसद बनीं नुसरत जहां, शादी के बाद से और भी ज्यादा सुर्खियों में आ गई हैं. सदन में उनका ट्रेडिशनल लुक देखने को मिला. मंगलसूत्र और सिंदूर लगाने पर उनके खिलाफ फतवा भी जारी हो चुका है. मगर नुसरत जहां बेहद संयमित होकर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को आगे बढ़ा रही हैं. सोशल मीडिया पर नुसरत ने पति संग एक तस्वीर साझा की है और खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है.

बिग बॉस फेम प्रिंस नरूला के भाई की हादसे में मौत, 3 महीने पहले हुई थी शादी

बिग बॉस 9 के स्टार रहे प्रिंस नरूला ने अपने परिवार के एक सदस्य को खो दिया. दरअसल, कनाडा में रह रहे प्रिंस के कज‍िन रूपेश नरूला सोमवार को एक हादसे का श‍िकार हो गए और उनकी मौत हो गई. टेलीविजन स्टार प्रिंस नरूला अपने परिवार के इस खास सदस्य को खोने से बेहद दुखी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कनाडा में रह रहे उनके कजिन रूपेश नरूला की पानी में डूबने से मौत हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement