Film Wrap: जूही परमार का ट्रांसफॉर्मेशन, मधुबाला फेम एक्टर की दूसरी शादी

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
जूही परमार जूही परमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

महाभारत के इस अमर किरदार को पर्दे पर निभाएंगे विक्की, दिखेगा ऐसा अवतार

एक्टर विक्की कौशल इन दिनों कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं. इन्हीं में से एक फिल्म सुपरहीरो मूवीज पर आधारित है जिसमें विक्की अपने पिछले लुक्स से हटकर बिल्कुल ही नए अवतार में नजर आएंगे. इस फिल्म को उरी के निर्देशक आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement

अजय देवगन ने किया खुलासा, काजोल की ये बात करती है इरिटेट

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस काजोल बॉलीवुड के प्यारे कपल में से एक है. दोनों की शादी को 20 साल हो चुके हैं और दोनों के बीच अभी भी प्यार काफी गहरा है. दोनों ही एक दूसरे की सकारात्मक और नकारात्मक चीजों को स्वीकार करते हैं लेकिन इसके बावजूद अजय देवगन ने खुलासा किया है कि आखिर उनको काजोल की कौनसी बात पसंद नहीं है.

पिंक ड्रेस में ईडन पहुंचीं नुसरत, डे नाइट टेस्ट में इंडिया को किया चीयर

भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में खेले जा रहे ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट को देखने एक्ट्रेस और लोकसभा सांसद नुसरत जहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मैच देखने पहुंचीं.

पर्दे पर निभाया भाई-बहन का किरदार, फिर रियल लाइफ में बने कपल

Advertisement

एक एक्टर को अपनी जिंदगी में कई तरह के अलग-अलग किरदारों को निभाना पड़ता है. ऐसे में कई बार उन्हें अपने पार्टनर्स के साथ भी प्रोफेशनल तौर पर अलग ही रिश्ता निभाना पड़ता है. टीवी के ऐसे बहुत से एक्टर्स हैं, जिन्होंने अपने करियर में अलग-अलग लोगों के साथ अलग-अलग रिश्ते निभाए हैं. लेकिन बहुत से ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने ही पार्टनर के भाई या बहन का किरदार निभाया है.

मधुबाला फेम एक्टर ने प्राइवेट सेरेमनी में की दूसरी शादी, देखें वेडिंग PHOTOS

टीवी एक्टर और होस्ट गुंजन उतरेजा शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने प्राइवेट सेरेमनी में अपनी लेडीलव दीपिका से शादी कर ली है. शादी 20 नवंबर को संपन्न हुई. उनकी शादी में सिर्फ फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए.

मनीष मल्होत्रा के घर शोक सभा में पहुंचीं करीना, हंसने पर हुईं ट्रोल

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के पापा सूरज मल्होत्रा का सोमवार को निधन हो गया. बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि देने जा रहे हैं. एक्ट्रेस करीना कपूर भी पहुंचीं. लेकिन करीना कपूर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement