Film Wrap: नागिन-4 की TRP में गिरावट, हिंदी दिवस पर कंगना ने की ये अपील

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन मनोरंजन की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
नागिन 4 नागिन 4

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन मनोरंजन की दुनिया में क्या रहा खास.

जूते पॉलिश करने वाला बना इंडियन आइडल कंटेस्टेंट, गाया कंगना की फिल्म में गाना

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'पंगा' 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में कंगना एक कबड्डी प्लेयर का किरदार निभाती नजर आएंगी. रियलिटी टीवी शो इंडियन आइडल 11 का हिस्सा रहे सनी हिंदुस्तानी के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है जो कि इसी फिल्म से जुड़ी हुई है. उन्हें इस फिल्म में ब्रेक मिला है यानि वो इस फिल्म में गाना गाते नजर आएंगे.

Advertisement

छपाक पर बवाल: अलीगढ़ में धमकी भरे पोस्टर, फिल्म देखने से पहले करा लो इंश्योरेंस

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक बॉक्स ऑफिस पर 10 जनवरी को रिलीज हो चुकी है. अजय देवगन स्टारर फिल्म तानाजी के साथ रिलीज हुई ये फिल्म रिलीज से पहले ही काफी विवादों में आ गई थी और अब रिलीज के बाद भी इसे अलीगढ़ और पटना जैसे शहरों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

समंदर किनारे बिकिनी में दिखीं 'दिया और बाती हम' की अदिति, तस्वीरें वायरल

टीवी शो दिया और बाती हम में अदिति की भूमिका निभाने वाली रिद्धि डोगरा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह समंदर किनारे बिकिनी पहने मौज-मस्ती करती नजर आ रही हैं. फोटोज को खूब लाइक और शेयर  किया जा रहा है.

Advertisement

अवॉर्ड शो ने मारी टॉप-5 शोज में एंट्री, नागिन-4 की TRP में गिरावट

बार्क की 53वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है. इस बार टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में एक अवॉर्ड फंक्शन ने एंट्री मारी है. बिग बॉस और द कपिल शर्मा शो इस बार भी टॉप 5 में जगह नहीं बना पाए हैं. वहीं नागिन 4 की टीआरपी में भी गिरावट आई है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा और कुमकुम भाग्य टॉप 5 से बाहर हो गए हैं. आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन-सा शो किस नंबर पर है

हिंदी दिवस पर कंगना रनौत की अपील, मां घी के लड्डू संग हिंदी भाषा की घुट्टी पिलाएं

कंगना रनौत कई कारणों से स्पॉटलाइट में बनी रहती हैं. बेबाक बयान हों या फिर उनकी फिल्में, कंगना कभी भी अपनी बात रखने में पीछे नहीं हटतीं. फिलहाल कंगना रनौत अपनी फिल्म पंगा के प्रमोशन में लगी हुई हैं. ऐसे में आज यानी 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के दिन कंगना अपने अंदाज में लोगों को हिंदी बोलने, पढ़ने और सीखने का ज्ञान दे रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement