Film wrap: शुरू हुई 'मलंग' की शूटिंग, करीना ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

Film wrap के जरिए जानें बॉलीवुड इंडस्ट्री और सेलिब्रिटीज से जुड़ी तमाम बड़ी खबरें. तैमूर को ट्रोल करने पर करीना कपूर ने दिया करारा जवाब. सलमान के साथ काम करेंगी नुसरत भरूचा.

Advertisement
करीना कपूर बेटे तैमूर के साथ करीना कपूर बेटे तैमूर के साथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

ट्रोल ने कहा, 'तैमूर भूखा मर रहा है', करीना ने भी दिया करारा जवाब

करीना कपूर खान यूं तो सोशल मीडिया पर मौजूद नहीं है लेकिन इसके बावजूद वे सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वे अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर भी रहती हैं. जब भी उनकी कोई तस्वीर वायरल होती है तो कई ट्रोलर्स उन पर निशाना जरुर साधते हैं. करीना कपूर खान जल्द ही अरबाज़ खान के वेब शो पिंच में नज़र आने वाली हैं. इस शो के टीज़र में करीना अपने आप से जुड़े कई मीन ट्वीट्स पढ़ते हुए नज़र आईं और उन पर प्रतिक्रियाएं भी दीं. एक ट्रोल ने उनके लिए लिखा - तैमूर भूखा मर रहा है. अरबाज ने उन्हें जब ये ट्वीट सुनाया तो करीना ने भी करारा जवाब देते हुए कहा, वो बेचारा भूखा नहीं मर रहा है. मुझे लगता है कि कुछ ज्यादा ही खा रहा है आजकल, मोटा लग रहा है.

Advertisement

'मलंग' की शूटिंग शुरू, आदित्य रॉय कपूर ने शेयर की तस्वीर

आदित्य रॉय कपूर, निर्देशक मोहित सूरी के साथ एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार हैं. मोहित सूरी की अगली रोमांटिक, एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मलंग' की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा गया, "आज से मलंग.." इस फिल्म में अनिल कपूर, दिशा पाटनी, आदित्य और कुणाल खेमू जैसे सितारे हैं.

वरुण धवन को फैन से मिला गिफ्ट, कलंक से है खास कनेक्शन

वरुण धवन की दुनियाभर में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. हाल ही में, वो रेमो डिसूजा की फिल्म स्ट्रीट डांसर की शूटिंग के लिए लंदन में थे. इस दौरान उन्हें एक बहुत ही स्पेशल सरप्राइज मिला. इस गिफ्ट का उनकी फिल्म कलंक से खास कनेक्शन है. दरअसल, वरुण धवन को उनके एक फैन ने डेनिम जैकेट दी. इस जैकेट पर फिल्म कलंक में जो वरुण धवन का कैरेक्टर है उसका पोस्टर बना हुआ था. फोटो शेयर करते हुए वरुण ने लिखा- मैंने अब तक जितने भी किरदार निभाए हैं उनमें जफर सबसे आईकॉनिक किरदार है और लंदन से निकलते वक्त एक फैन ने मुझे ये जैकेट गिफ्ट की. इस जौकेट पर जफर की तस्वीर बनी हुई है. मुझे काफी अच्छा फील हो रहा है. धन्यवाद.

Advertisement

सलमान खान प्रोड्यूस करेंगे नुसरत की फिल्म, दिलचस्प है कहानी

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान न्यू कमर्स को लॉन्च करने के लिए फेमस हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस में बनी नोटबुक फिल्म रिलीज होने वाली है. इस फिल्म से वह मोहनीष बहल की बेटी प्रनुतन बहल और जहीर इकबाल को लॉन्च करने जा रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत एक और फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें सोनू के टीटू की स्वीटी फेम नुसरत भरूचा काम करेंगी.

सुष्मिता सेन ने बॉयफ्रेंड रोहमन से खुलेआम किया प्यार का इजहार

सुष्मिता सेन इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. वे रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं. रोहमन उनसे उम्र में छोटे हैं. मगर दोनों की शानदार बॉन्डिंग चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों साथ में अच्छा वक्त बिताते हैं. इंस्टाग्राम पर दोनों फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. हाल ही में सुष्मिता ने बॉयफ्रेंड संग तस्वीर शेयर की है और प्यार जताया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement