Film Wrap: पहचान में नहीं आ रहे राणा दग्गुबाती, ट्रांसजेंडर बनेंगे अमिताभ बच्चन

Film Wrap के जरिए जानें फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या-क्या रहा खास. साथ ही जानें क्या है बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स को लेकर बड़ी खबरें.

Advertisement
राणा दग्गुबाती फोटो इंस्टाग्राम राणा दग्गुबाती फोटो इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, पहचानना मुश्किल

राणा दग्गुबाती ने बाहुबली और बाहुबली 2 फिल्म के लिए जबरदस्त बॉडी बनाई थी. फिल्म में उन्होंने भल्लाल देव का किरदार निभाया था. लेकिन उनके हाल का बॉडी ट्रांफॉर्मेशन देखा जाए तो उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है. दग्गुबाती को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान वे पहले की अपेक्षा अब बहुत दुबले लग रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ उन्होंने नई फिल्म के लिए अपना वजन काफी कम किया है. राणा दग्गुबाती आखिरी बार एनटीआर की बायोपिक में नजर आए थे. हालांकि इस फिल्म को लेकर दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. रिपोर्ट्स की मानें तो राणा Virata Parvam 1992 फिल्म में नजर आएंगे.

Advertisement

अक्षय कुमार की 'कंचना' में अमिताभ बच्चन, पहली बार करेंगे ट्रांसजेंडर का रोल

2011 में आई तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म मुनी 2: कंचना जबरदस्त हिट हुई थी. अब इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनने वाला है. जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में हैं, वे राघव का रोल अदा करेंगे. जिसपर एक ट्रांसजेंडर महिला की आत्मा रहती है और उसका मकसद अपनी मौत का बदला लेना है. अक्षय कुमार ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. इस हॉरर फिल्म से अब एक और बड़ा चेहरा जुड़ने जा रहा है. खबरों के मुताबिक, अमिताभ बच्चन को अहम रोल के लिए साइन किया गया है.

सर्कस के बैकड्रॉप में भारत का पहला गाना, दिशा पाटनी संग सलमान खान का रेट्रो लुक

सलमान खान की फिल्म भारत, 5 जून को ईद के मौके पर र‍िलीज हो रही है. इस फिल्म का ट्रेलर 22 अप्रैल को र‍िलीज किया गया है. ट्रेलर में सलमान खान यंग एज से लेकर 71 साल तक के बूढ़े आदमी के किरदार में नजर आने वाले हैं. ट्रेलर में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ, द‍िशा पाटनी, सुनील ग्रोवर नजर आए थे. अब फिल्म का पहला गाना स्लो मोशन र‍िलीज होने वाला है. मेकर्स ने भारत के नए गाने का टीजर जारी कर द‍िया है. टीजर में द‍िशा पाटनी संग पहली बार सलमान खान की जोड़ी नजर आ रही हैं. इस गाने को सर्कस के बैकड्राप पर फ‍िल्माया गया है. सलमान खान गाने में सफेद रेट्रो लुक में नजर आ रहे हैं. जबकि द‍िशा पाटनी पीले रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं. गाने के म्यूज‍िक को व‍िशाल-शेखर ने तैयार किया है.

Advertisement

सीक्रेट अकाउंट से लोगों को स्टॉक करते थे आदित्य रॉय कपूर, खुद बताया

आदित्य रॉय कपूर पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म कलंक की वजह से चर्चा में हैं. इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं. आदित्य ने हाल ही में इंस्टाग्राम जॉइन किया है. सोशल मीडिया को लेकर आदित्य का कहना है कि वे अब लोगों को हैंडल करने की स्किल में बेहतर हो रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनके पास एक सीक्रेट अकाउंट था जिससे वे लोगों को स्टॉक करते थे. आदित्य ने कहा, ''हां मेरा एक सीक्रेट अकाउंट था. कई लोगों ने मुझसे इस बारे में कहा तो मैंने फिर एक अकाउंट बना ही लिया. दरअसल, मैं जानना चाहता था कि ये है क्या? और कैसे काम करता है. इससे पहले मैं लोगों के सोशल मीडिया हैंडल को चेक आउट करने के लिए सफारी (वेब ब्राउजर) का इस्तेमाल करता था, लेकिन यह प्रक्रिया बहुत बोझिल लगी. इसलिए मैंने इंस्टग्राम एप को डाउनलोड किया और इस पर एक फेक अकाउंट बनाया. इसे मैंने लगभग एक महीने तक यूज किया. यह अकाउंट अभी भी है, लेकिन अब मैं इसका उपयोग नहीं करता हूं.'''

परफॉर्मेंस के दौरान डांस स्टेप भूल गईं अनन्या पांडे, ऐसे संभला मामला

Advertisement

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का नया गाना 'मुंबई दिल्ली की कुड़ियां' बुधवार को लॉन्च किया गया. गाने की लॉन्चिंग के दौरान टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया ने दमदार स्टेज परफॉर्मेंस दी. परफॉर्मेंस के दौरान अनन्या पांडे अपने डांस स्टेप्स भूल गईं. हालांकि उन्हें बड़ी चालाकी से सिचुएशन को संभाला और अपनी को-स्टार तारा सुतारिया की तरफ देख कर उनके स्टेप्स को फॉलो करना शुरू कर दिया. इस परफॉर्मेंस का डांस वीडियो फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. बता दें कि अनन्या पांडे और तारा सुतारिया फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. हाल ही में अनन्या ने एल्ले मैगजीन के कवर पर भी डेब्यू किया है. मैगजीन से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की बड़ी फैन रही हैं

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement