Film Wrap: दीपिका पादुकोण ने शेयर किया मां का फनी वीडियो, IPL में दिखे ये सितारे

फिल्म रैप के जरिए जानिए सोमवार को फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहीं बड़ी खबरें.

Advertisement
दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

खूब वायरल हो रहे हैं GOT 8 के पांचवें एपिसोड पर बने ये मीम्स, देखें

गेम ऑफ थ्रोन्स सीजन 8 के 5 एपिसोड प्रसारित किए जा चुके हैं. शो को लेकर साल की शुरुआत से ही लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. शो की शुरुआत तो काफी शानदार रही. मगर जैसे-जैसे GOT 8 आगे बढ़ रहा है लोगों की तरफ से इसे मिक्स्ड व्यूज मिल रहे हैं. साथ ही GOT 8 के चाहनेवालों के बीच शोक का माहौल भी है क्योंकि शो अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है.

Advertisement

मदर्स डे पर दीपिका पादुकोण ने शेयर किया मां का क्यूट वीडियो, रणवीर सिंह ने यूं किया रिएक्ट

मदर्स डे के मौके पर सभी ने अपनी मां को विश किया. सोशल मीडिया पर मां संग खूब सारी तस्वीरें साझा की गईं. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स ने भी मां संग तस्वीरें साझा की और इमोशनल मैसेज लिखे. इस मौके पर दीपिका पादुकोण ने भी अपनी मां उज्जला पादुकोण का एक वीडियो शेयर किया.लोगों ने दीपिका के वीडियो को खूब पसंद भी किया है.

कभी ऐसे दिखते थे बॉलीवुड के सुपर सितारे, तस्वीरों में पहचानना मुश्किल

बॉलीवुड सितारों ने मदर्स डे मौके को सेलिब्रेट किया. सितारों ने सोशल मीडिया पर चुनिंदा तस्वीरें भी शेयर कीं. इन तस्वीरों में सितारों की मां के साथ उनके बचपन की झलक भी दिखी. तस्वीरों को देखकर सितारों को पहचान पाना मुश्किल है. इनमें कई सितारे आज की तारीख में सुपरस्टार हैं.

Advertisement

प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड संग घूमने निकले अर्जुन रामपाल, चर्चा में तस्वीरें

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल इन दिनों अपनी रिलेशनशिप को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. उनकी गर्लफ्रेंड प्रेंग्नेंट हैं और अपनी वाइफ से उन्होंने अभी तक तलाक नहीं लिया है. अर्जुन हाल ही में अपनी प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड के साथ घूमने निकले. तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं. सफेद टीशर्ट और ग्रे जींस के साथ अर्जुन रामपाल ने ब्राउन कलर के शूज पहने हुए हैं. वहीं उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला लोअर टीशर्ट मेंनजर आईं.

राधिका मर्चेंट से सागरिका तक, IPL फिनाले में दिखा सेलेब्स का ऐसा अंदाज

रविवार को हुआ चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस का IPL मैच रोमांच से भरपूर था. आख़िरी ओवर तक चला मैच लोगों की जबरदस्त चर्चा में है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम CSK (चेन्नई सुपरकिंग्स) को हराकर नीता अंबानी की टीम "मुंबई इंडियंस (MI)" ने चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती. स्टेडियम में आईपीएल की दो बड़ी और मजबूत टीमों का मैच देखने के लिए सितारों का भी हुजूम नजर आया. सभी अपनी टीम को सपोर्ट करते दिखे. मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने अंबानी परिवार के साथ राधिका मर्चेंट और एक्ट्रेस सागरिका घाटके भी पवेलियन में नजर आईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement