Film wrap: अजय की रेड ने पहले दिन कमाए इतने, ऐश्वर्या के नाम रेखा का भावुक पत्र

अजय देवगन की फिल्म रेड ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाए 10 करोड़ रुपये. ऐश्वर्या राय के नाम रेखा का इमोशल खत. एंटरटेनमेंट में और क्या रहा खास, जानें:

Advertisement
Film Wrap Film Wrap

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 17 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

अजय देवगन की फिल्म रेड ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाए 10 करोड़. ऐश्वर्या राय के नाम रेखा का इमोशल खत. एंटरटेनमेंट में क्या रहा खास, जानें:

अमिताभ की बहू ऐश्वर्या के नाम रेखा का भावुक पत्र, पढ़ें क्या लिखा...

बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा और अमिताभ बच्चन की बहू एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच बेहद खूबसूरत रिश्ता है. कई मौकों पर दोनों ही अदाकाराओं को साथ देखा गया है. एक बार फिर बॉलीवुड की उमराव जान रेखा ने ऐश्वर्या के नाम एक मैग्जीन में इमोशनल लेटर लिखकर अपना प्यार जाहिर किया. रेखा ने इस खूबसूरत खत की शुरुआत 'मेरी ऐश' लिखकर की और अंत खुद को 'रेखा मां' बताकर किया.

Advertisement

बुर्ज खलीफा में फ्लैट, 3Cr की रिंग, पति से शि‍ल्पा को मिले ये 7 तोहफे

बॉलीवुड एक्ट्रेस शि‍ल्पा शेट्टी की चहरे की चमक का राज सिर्फ योग ही नहीं, बल्कि खुशहाल शादीशुदा जिंदगी भी है. लंदन बेस्ड बिजनेसमैन राज कुंद्रा के साथ शादी रचाने वाली ये एक्ट्रेस अपनी मैरिड लाइफ को खूब एंजॉय कर रही हैं. राज कुंद्रा भी अपनी डियर वाइफ को लग्जरी लाइफ देने में कोई कमी नहीं छोड़ते. यही वजह है कि वह द बुर्ज खलीफा में फ्लैट से लेकर महंगी कारें तक शिल्पा को गिफ्ट कर चुके हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में अगर किसी एक्ट्रेस को सबसे महंगा वेडिंग एनिवर्सरी गिफ्ट मिला है तो वो हैं शि‍ल्पा शेट्टी. वेडिंग एनि‍र्वसरी पर राज कुंद्रा ने शि‍ल्पा को दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के 19वें फ्लोर पर एक अपार्टमेंट गिफ्ट कि‍या था. हालांकि शि‍ल्पा ने कुछ दिनों पहले ही बताया है कि वह अपनी इस प्रॉपर्टी को बेच चुकी हैं.

Advertisement

अपने नए कॉमेडी शो में ऐसे एंट्री करेंगे कपिल शर्मा, जानें 8 खास बातें

कपिल शर्मा एक बार फ‍िर टीवी पर लौट रहे हैं. उनके 25 मार्च से शुरू हो रहे नए शो का नाम है 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा'. सोनी पर आने वाले इस शो का प्रमोशन कपिल लगातार सोशल मीडिया पर कर रहे हैं. जानिए इस शो की दिलचस्प बातें.

अजय की रेड ने पहले द‍िन कमाए इतने, सोनू के टीटू..100 करोड़ के करीब

अजय देवगन की फिल्म रेड शुक्रवार को रिलीज हुई. इस फिल्म ने पहले द‍िन आशा के अनुरूप कमाई की है. सत्य घटना पर आधारित बताई जा रही है इस फिल्म की सकारात्मक समीक्षाएं देखने को मिलीं. बताया जा रहा है कि फिल्म ने पहले दिन कुल 10.04 करोड़ रुपए की कमाई की है. क्रिटिक और फिल्म जानकार तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा, रेड के मॉर्निंग शोज की सामान्य शुरुआत होने के बाद इवनिंग और नाइट शोज में ये आगे बढती गई. एक नॉन मसाला और वास्तविक घटना पर बनी फिल्म की शुरुआत दो अंकों में होना काबिले तरीफ है. शनिवार और रविवार को बड़ी कमाई की उम्मीद है. शुक्रवार को फिल्म ने 10.04 करोड़ कमाए.

इश्कबाज की एक्ट्रेस ने बचपन के दोस्त से रचाई शादी, देखें PHOTOS

Advertisement

इश्कबाज सीरियल की खूबसूरत एक्ट्रे विविधा कीर्ति 15 मार्च को दिल्ली में अपने बचपन के दोस्त वरुण के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं.सीरियल इश्कबाज में विवि‍धा कीर्ति ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. विविधा की शादी में उनकी कई इंडस्ट्री फ्रेंड्स ने शि‍रकत की. इस मौके पर उनकी करीबी दोस्त एक्ट्रेस सोनी सिंह भी नजर आईं. सोनी ने इंस्टाग्राम पर विविधा की वेडिंग फोटो भी पोस्ट की है.

टीवी की ये 'किन्नर बहू' बॉयफ्रेंड से करने जा रही हैं शादी

टीवी एक्ट्रेस रुबिना दिलेक जून के पहले हफ्ते में अपने बॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला के साथ शादी करने जा रही हैं. स्पॉटबाय की रिपोर्ट के मुताबिक दोंनों के परिवारों ने रिश्ते को मंजूरी दे दी है.

नए शो के लिए कपिल के फोन का इंतजार करते रह गए सुनील ग्रोवर, नहीं आई CALL

जल्द की मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने नए शो ''फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा'' से छोटे पर्दे पर वापसी करेंगे. शो में उनके साथी पार्टनर सुनील ग्रोवर की मौजूदगी को लेकर प्रशंसकों के बीच सस्पेंस बना हुआ था. इस पर सुनील ग्रोवर ने ट्विटर के जरिए खुलासा कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement