Film Wrap: इन एक्टर्स की किस्मत महेश बाबू जैसी नहीं, फ्रेंच दाढ़ी पर अर्जुन कपूर ट्रोल

Film Wrap के जरिए जानें फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या-क्या रहा खास. साथ ही जानें क्या है बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स को लेकर बड़ी खबरें.

Advertisement
महेश बाबू (फोटो : इंस्टाग्राम) महेश बाबू (फोटो : इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

चाइल्ड एक्टर से हीरो बनने वाले इन एक्टर्स की किस्मत महेश बाबू जैसी नहीं!

इंडस्ट्री में कई एक्टर्स हैं जिन्होंने फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की. इनमें से बड़े होने के बाद कुछ एक्टर्स सफल हुए तो कई फ्लॉप फिल्मों के गुमनाम हो चुके हैं. ये एक्टर्स बचपन में जहां अपनी छोटी सी अपीयरेंस को दर्ज कराने में कामयाब रहे, लेकिन बतौर लीड हीरो/हीरोइन हिट नहीं हो पाए.

Advertisement

फ्रेंच दाढ़ी पर अर्जुन ट्रोल, लोग बोले- क्या हो गया आंटी के चक्कर में

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल हैं. दोनों पिछले दिनों ऑस्ट्रिया में क्वॉलिटी टाइम बिताकर लौटे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की जितनी चर्चा है उतना ही वे ट्रोल भी होते हैं. शुक्रवार को अर्जुन कपूर ने फ्रेंच दाढ़ी में अपनी एक तस्वीर शेयर की. जिसका लोग मजाक उड़ा रहे हैं.

टॉप-5 में केबीसी, प्रभास की वजह से कपिल शर्मा शो की TRP में भी उछाल!  

बार्क की 35वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में कौन बनेगा करोड़पति 11 को बड़ी सफलता मिली है. अमिताभ बच्चन का शो टीआरपी लिस्ट में पांचवें नबर पर है. पिछले हफ्ते टॉप-5 से बाहर रहा द कपिल शर्मा शो फिर से चौथे नंबर पर लौट आया है. सबसे बड़ा उलटफेर कुमकुम भाग्य के साथ हुआ है. लंबे समय बाद शो टॉप-5 शोज की लिस्ट से बाहर हुआ है. जानते हैं टॉप शोज के बारे में...

Advertisement

फरहान अख्तर ने शिबानी से यूं किया प्यार का इजहार, देखें रोमांटिक Video

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर एक-दूसरे के प्यार में पागल हैं. इन दोनों का एक-दूसरे से प्यार जताने का तरीका फैंस को बेहद पसंद है. दोनों ही अपनी क्यूट हरकतों के चलते चर्चा में बने रहते हैं. जहां सभी को इन दोनों की शादी का इंतजार है वहीं ये जोड़ी लोगों को कपल गोल्स देने में लगे हुए हैं. हाल ही में हुए लैक्मे फैशन वीक में इस जोड़ी ने मिलकर रैंप वॉक किया था. अब फरहान ने इसी फैशन शो से अपना और शिबानी का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दोनों साथ वॉक कर रहे हैं और बैकग्राउंड में रोमांटिक गाना चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement