film wrap: नेपोटिज्म को लेकर कंगना का सैफ को करारा जवाब, 'टॉयलेट' के लीक होने पर अक्षय ने किया ट्वीट

कंगना रनोट और नेपोटिज्म वाले विवाद पर कंगना ने सैफ को ओपन लेटर लिखा तो नागिन 2 एक्ट्रेस ने बता दी अपनी वेडिंग डेट. फिल्म टायलेट लीक होने पर अक्षय ने फैन्स को कहा say no to piracy तो आर जे मलिष्का के सपोर्ट में मुंबई के सड़कों पर निकल गई रैली, आइए जानें बॉलीवुड में आज क्या रहा खास.

Advertisement
film wrap 22 july film wrap 22 july

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

कंगना रनोट और नेपोटिज्म वाले विवाद पर कंगना ने सैफ को ओपन लेटर लिखा तो नागिन 2 एक्ट्रेस ने बता दी अपनी वेडिंग डेट. फिल्म टायलेट लीक होने पर अक्षय ने फैन्स को कहा say no to piracy तो आर जे मलिष्का के सपोर्ट में मुंबई के सड़कों पर निकल गई रैली, आइए जानें बॉलीवुड में आज क्या रहा खास:

ओपन लेटर लिख कंगना ने दिया जवाब- अगर सैफ सही होते तो मैं अभी किसान होती

Advertisement

आईफा अवॉर्ड्स के दौरान कंगना रनोट और नेपोटिज्म को लेकर किए गए मजाक पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. एक इंटरव्यू में सैफ ने नेपोटिज्म के विषय पर 'आनुंवांशिकी' और 'युजनिक्स' की बात की थी, जिस पर उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ा था. हालांकि विवाद को बढ़ता देख सैफ ने एक ओपन लेटर लिख मीडिया पर इस मामले को तूल देने का आरोप लगाया है और कंगना से माफी मांगी. सैफ ने डीएनए में प्रकाशित ओपन लेटर में लिखा, आईफा के दौरान नेपोटिज्म पर की गई बातें मजाक थीं. इसे इतना बढ़ाने की जरूरत नहीं थी. मैंने कंगना से पर्सनली माफी मांग ली थी. इसलिए वो बात वहीं खत्म हो जानी चाहिए थी. अब सैफ के ओपन लेटर का जवाब देते हुए कंगना ने भी एक ओपन लेटर लिखा है. मिड डे में प्रकाशित इस ओपन लेटर में कंगना ने लिखा- सैफ, आपने अपने लेटर में लिखा था कि 'मैंने कंगना से माफी मांग ली है और अब मुझे किसी को कोई सफाई देने की जरूरत नहीं है. यह मुद्दा अब खत्म हो चुका है.' लेकिन यह मुद्दा अकेले मेरा नहीं है.

Advertisement

अक्षय की फिल्म टॉयलेट ऑनलाइन लीक, अक्षय ने फैन्स से कहा say no to piracy

अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' पाइरेसी का शि‍कार हो गई. रिलीज से पहले इस फिल्म के ऑनलाइक होने से दुखी अक्षय कुमार ने अपने फैन्स के लिए एक संदेश दिया है.अक्षय कुमार ने बॉलीवुड के सबसे बड़े दुश्मन पाइरेसी के खिलाफ खड़े होने के लिए फैन्स से गुजारिश की है. अक्षय ने ट्विटर पर इस घटना को दुर्भाग्यपुर्ण बताते हुए लिखा है- यह लड़ाई बेहद जरूरी है और हमारी फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' की लीक को लेकर इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर क्राइम ब्रांच के एक्शन को लेकर हम आश्वस्त हैं. मैं अपने दोस्त, कलीग्स, फैंस और दर्शकों से कहना चाहता हूं कि कृपया पाइरेसी को ना कहें. आप सभी के सपोर्ट के लिए शु‍क्र‍िया.

RJ मलिष्का के समर्थन में मुंबई में निकली रैली, पुलिस को दिया गया बाम

शनिवार को मुंबई बेस्ड एनजीओ ने आरजे मलिष्का के समर्थन में एक रैली निकाली. इस रैली की दिलचस्प बात यह थी कि प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर मौजूद पुलिस को बाम दिया.एनजीओ के सदस्यों ने शनिवार की सुबह मुंबई के मारोल नाका, अंधेरी ईस्ट इलाके में रैली निकाली गई. करीब 50 प्रदर्शक वहां मौजूद थे. उन्होंने आरजे मलिष्का के मास्क पहने थे और खराब सड़कों के के लिए वो बीएमसी के खिलाफ स्लोगन्स दिखा रहे थे.

Advertisement

नागिन 2 की एक्ट्रेस ने किया अपनी शादी की डेट का खुलासा

'नागिन 2' की एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने अपने बॉयफ्रेंड ब्रेंट गोबले से दिसंबर 2016 में सगाई की थी. कपल ने कुछ समय पहले बताया था कि वो लोग सर्दियों के मौसम में शादी करने की सोच रहे हैं. शुक्रवार को आशका ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तारीख का ऐलान किया. ब्रेंट के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- 'December 3rd @ibrentgoble #shaadi'

इंदु सरकार की रिलीज पर संकट, फिल्म को बैन करने के लिए पुणे में याचिका दायर

मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म 'इंदु सरकार' को लेकर परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. पुणे में इस फिल्म को रोकने के लिए याचिका दायर की गई है.पुणे के सामाजिक कार्यकर्ता अनवर शेख ने इस फिल्म के खिलाफ पुणे के न्यायालय में याचिका दायर की है. याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में मधुर भंडारकर के साथ फिल्म के मुख्य कलाकारों को भी कटघरे में खींचा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement