फिल्म द गांधी मर्डर भारत में रिलीज नहीं होगी, निर्माताओं को धमकी

The Gandhi Murder release महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को फिल्म द गांधी मर्डर दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है, लेकिन भारत में इसकी रिलीज रद्द कर दी गई है, क्योंकि खास तत्वों ने फिल्म के निर्माताओं को धमकी दी है.

Advertisement
द गांधी मर्डर द गांधी मर्डर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को फिल्म द गांधी मर्डर दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है, लेकिन भारत में इसकी रिलीज रद्द कर दी गई है, क्योंकि खास तत्वों ने फिल्म के निर्माताओं को धमकी दी है. यह फिल्म एक विवादित विषय को उठाती है. बता दें कि 30 जनवरी 1948 को गांधी जी की नाथूराम गोडसे ने हत्या कर दी थी.

Advertisement

फिल्म की निर्माता लक्ष्मी आर. अय्यर ने आईएएनएस से कहा, "हमने 'द गांधी मर्डर' को भारत में रिलीज न करने का निर्णय लिया है. भारत एक बड़ा बाजार है, और यहां हर तरह के लोग हैं. दुर्भाग्यवश कुछ तत्वों ने निर्माता और निर्देशक को धमकी दी है, जिसमें शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने की धमकी भी शामिल है."

करीम त्रैदिया और यूएई स्थित निर्देशक पंकज सहगल द्वारा सहनिर्देशित इस फिल्म में महात्मा गांधी की 30 जनवरी, 1948 को हुई हत्या के पीछे की वास्तविक सच्चाई पर निर्माताओं की सोच को सामने रखती है. अय्यर ने कहा, "केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने पिछले वर्ष इसे मंजूरी दे दी थी। यह किसी भी रूप में पक्षपातपूर्ण नहीं है। यदि भारतीय सच जानने के प्रति अधिक उत्सुक हैं, तो यह सही समय नहीं है."

Advertisement

फिल्म में अमेरिकी अभिनेता स्टीफन लैंग और दिवंगत अभिनेता ओम पुरी के अलावा अन्य लोग शामिल हैं. धमकी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "ये अनजान लोग हैं और अनजान नंबरों से काल करते हैं. धमकी देने वाले निर्माताओं के परिवार, अन्य कारोबार से अच्छी तरह परिचित हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement