सचिन तेंदुलकर पर बनी फिल्म 'सचिन अ ब‍िलियन ड्रीम्स' का टीजर रिलीज

सचिन तेंदुलकर पर बनी फिल्म 'सचिन अ बिलियन ड्रीम्स' का टीजर रिलीज. टीजर में सचिन का वॉयस ओवर शामिल.

Advertisement

पूजा बजाज

  • ,
  • 14 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

सचिन तेंदुलकर की जिंदगी पर बेस्ड फिल्म 'सचिन अ बिलियन ड्रीम्स' का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म का यह टीजर क्रिकेट के गॉड माने जाने वाले सचिन के फैन्स की धड़कन यकीनन तेज कर देगा. यह टीजर सचिन की ऑफ फील्ड शख्सियत और उनकी इमोशनल साइड को बयां करता है.

फिल्म के इस टीजर में सचिन के वॉयस ओवर को शामिल किया गया है जिसमें सचिन अपने पि‍ता द्वारा उन्हे जिंदगी की दी गई एक अह‍म सीख के बारे में बता रहे हैं. टीजर में सचि‍न की सफलताओं और फील्ड में उनके लिए क्रिकेट लवर्स की दीवानगी को भी दर्शाया गया है.

Advertisement

सचिन ने खुद ट्विटर पर फैन्स का उनकी सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा करते हुए इस फिल्म का टीजर शेयर किया है.

A journey made special by your support and wishes. Presenting the teaser of @SachinTheFilm https://t.co/MqJ91UoKUb #SachinTeaser

— sachin tendulkar (@sachin_rt) April 14, 2016

देखें फिल्म 'सचिन अ बिलियन ड्रीम्स' का टीजर:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement