हार्ट पेशेंट हैं करीम मोरानी, तीसरी बार कोरोना पॉजिटि‍व निकलने से परिवार परेशान

करीम मोरानी का कोरोना टेस्ट फिर से पॉजिटिव आने से उनके परिवारवाले काफी परेशान हैं, इसका बड़ी वजह ये भी है कि करीम मोरानी 60 साल के हैं और दिल के भी मरीज हैं. उन्हें दो बार दिल का दौरा आ चुका है. उनकी बायपास सर्जरी भी हो चुकी है.

Advertisement
करीम मोरानी करीम मोरानी

अमित त्यागी

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

फिल्म निर्माता करीम मोरानी का कोरोना टेस्ट तीसरी बार भी पॉजिटिव आया है. फिलहाल उनका मुंबई के नानावटी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें, मोरानी की दोनों बेटियां- जोआ और शजा भी कोरोना से संक्रमित थीं. लेकिन वे दोनों ठीक होकर अपने घर लौट चुकी हैं.

तीसरी बार कोरोना पॉजिटिव होने से परेशान परिवार

करीम मोरानी का कोरोना टेस्ट फिर से पॉजिटिव आने से उनके परिवारवाले काफी परेशान हैं, इसका बड़ी वजह ये भी है कि करीम मोरानी 60 साल के हैं और दिल के भी मरीज हैं. उन्हें दो बार दिल का दौरा आ चुका है. उनकी बायपास सर्जरी भी हो चुकी है. इसलिए उनके परिवार को ज्यादा चिंता है. मोरानी का पहले भी दो बार कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आ चुका है. उन्हें बीते हफ्ते अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement

पीएम मोदी ने बढ़ाया लॉकडाउन, कंगना की बहन ने बताया बेहतरीन फैसला

दरअसल, उनकी छोटी बेटी शजा मोरानी में पहले कोरोना के लक्षण दिखाई दिए थे, फिर उनकी बड़ी बेटी जोआ के साथ भी ऐसा हुआ. मोरानी की दोनों बेटियों को बीते हफ्ते के आखिर में कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने पर घर भेज दिया गया था. करीम के परिवार को उनके भी जल्द ठीक होने की उम्मीद है.

कोरोना: संजय दत्त ने बढ़ाया मदद का हाथ, 1000 लोगों को खिलाएंगे खाना

मालूम हो कि करीम मोरानी बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के करीबी दोस्त हैं. करीम बॉलीवुड और दुनिया भर में सिनेमा जगत से जुड़े इवेंट्स आयोजित करते हैं. करीम की फैमिली जुहू में रहती है. इस एरिया में बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां रहती हैं. करीम और उनकी बेटियों के कोरोना संक्रमण होने के इलाके में काफी तनाव फैला था. ये इस इलाके का पहला कोरोना पॉजिटिव केस भी कहा जाता है. इससे पहले बॉलीवुड से सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव थीं. लेकिन वे भी ठीक होकर घर लौट गई हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement