पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक को लोकसभा चुनाव के खत्म होने तक रिलीज नहीं किया जाएगा. ये रोक चुनाव आयोग ने लगाई है. अब चुनाव आयोग के फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी के निर्माता सुप्रीम कोर्ट (SC) पहुंचे हैं. निर्माताओं ने सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है जिसपर SC सुनवाई के लिए तैयार हो गया है.
पीएम मोदी की बायोपिक पर रोक लगाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार (15 अप्रैल) को सुनवाई करेगा. बता दें कि पीएम मोदी बायोपिक 11 अप्रैल को रिलीज होनी थी. रिलीज से ठीक एक दिन पहले चुनाव आयोग ने इसपर रोक लगाई. दी. लोकसभा चुनाव का हवाला देते हुए चुनाव आयोग ने रिलीज रोकने का फैसला किया. ताकि ये मूवी चुनाव पर असर ना डाल सके.
इससे पहले सेंसर ने फिल्म को कुछ कट के साथ पास कर दिया था. आदर्श आचार संहिता को लेकर लोकसभा चुनाव के दौरान इसे बैन करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते रोक लगाने से इनकार कर दिया और कहा कि चुनाव आयोग देखे कि फिल्म की रिलीज से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा या नहीं.
उधर, फिल्म के निर्देशक ओमंग कुमार ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि मूवी को रिलीज करने से पहले पीएम मोदी की मंजूरी ले ली गई थी. हफ पोस्ट इंडिया को दिए इंटरव्यू में ओमंग कुमार ने कहा- ''मैं फिल्म की शूटिंग के दौरान व्यक्तिगत रूप से पीएम से नहीं मिला था. लेकिन बाद में पीएम और उनकी टीम को फिल्म दिखाई गई थी. टीम ने उनसे मुलाकात की और सब कुछ सुलझा लिया गया."
पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक शुरुआत से चर्चा में बनी हुई है. फिल्म में नरेंद्र मोदी की भूमिका निभा रहे विवेक ओबेरॉय की कास्टिंग को लेकर भी लोगों ने सोशल मीडिया पर मूवी को खूब ट्रोल किया था. विवेक के लुक्स और उनकी एक्टिंग की आलोचना हुई. पीएम मोदी बायोपिक की शूटिंग 37 दिनों में निपटा ली गई थी. फिल्म के निर्देशक ओमंग कुमार हैं और प्रोड्यूसर संदीप सिंह और सुरेश ओबेरॉय हैं. देखना होगा कि विवेक की ये फिल्म अब कब सिनेमाघरों में आएगी.
aajtak.in