Film Wrap: करणी सेना के सामने 'खिलाड़ी' लाए भंसाली, चीनी एक्टर्स के साथ काम करेंगे आमिर

फिल्मी दुनिया में शुक्रवार का दिन पद्मावत के निर्माताओं के लिए राहत भरा रहा. अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म पैडमैन आगे बढ़ा ली है, ताकि क्लैश से बचा जा सके. दूसरी ओर आमिर खान चीनी एक्टर्स से इतने इम्प्रेस हैं कि उनके साथ काम करना चाहते हैं. जानिए दिनभर की ऐसी ही बड़ी खबरें.

Advertisement
पैडमैन, आमिर खान पैडमैन, आमिर खान

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

फिल्मी दुनिया में शुक्रवार का दिन पद्मावत के निर्माताओं के लिए राहत भरा रहा. अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म पैडमैन आगे बढ़ा ली है, ताकि क्लैश से बचा जा सके. दूसरी ओर आमिर खान चीनी एक्टर्स से इतने इम्प्रेस हैं कि उनके साथ काम करना चाहते हैं. जानिए दिनभर की ऐसी ही बड़ी खबरें.

पद्मावत: करणी सेना के सामने 'खिलाड़ी' लेकर आए भंसाली, बदल गई पैडमैन की डेट

Advertisement

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर देशभर में विवाद और चर्चाओं का दौर जारी है. इस बीच अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म पैडमैन की डेट आगे खिसका दी है. अब 9 फरवरी को पैडमैन रिलीज होगी. पहले पैडमैन 25 जनवरी को ही पद्मावत के साथ रिलीज हो रही थी.

पैडमैन की डेट आगे बढ़ाने पर अक्षय कुमार ने कहा, पद्मावत के साथ भिड़ंत की कोई वजह नहीं है. मैं इसे समझ सकता हूं और इस वक्त मुझसे ज्यादा संजय लीला भंसाली को इसकी (25 जनवरी की डेट) ज्यादा जरूरत है.

संजय लीला भंसाली ने कहा, 'आप सभी को पता है कि पद्मावत को लेकर किस तरह की चीजें हुई. इसलिए मैंने अक्षय से अनुरोध किया कि वो अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दें. मेरे इतना कहने के बाद उन्होंने अपनी फिल्म की रिलीज डेट बदलने के लिए दो मिनट का भी वक्त नहीं लिया. इसके लिए मैं ताउम्र उनका शुक्रगुजार रहूंगा.'

Advertisement

चीन में दंगल की सक्सेस, अब चीनी एक्टर्स के साथ काम करेंगे आमिर!

सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म दंगल ने चीन में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े थे. एक्टर की चीन में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. चीन से मिस्टर परफेक्शनिस्ट का खास नाता जुड़ गया है. दंगल एक्टर ने हाल ही में कहा कि एक फिल्म में चीन और भारत के एक्टर्स को साथ में देखना कमाल का एक्सपीरियंस होगा.

आमिर ने फिल्मों में चीन के साथ करार की इच्छा जताते हुए एक इंटरव्यू में कहा, चीन में कई टैलेंटेड अभिनेता हैं और मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं. चीनी और इंडियन टैलेंट्स को मिलकर एक प्रोजेक्ट में साथ काम करना चाहिए. यकीनन ही यह प्रोजेक्ट शानदार रहेगा.

खिलजी से गुली बॉय, रणवीर सिंह ने दिखाया शॉकिंग ट्रांसफ़ॉर्मेशन

अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एक्टर रणवीर सिंह के बारे में एक बात हर कोई जानता है कि वह रोल को शिद्दत से निभाने के लिए हर हद पार कर सकते हैं. पद्मावत की शूटिंग पूरी होने के बाद अब वह अगली फिल्म 'गुली बॉय' की शूटिंग में बिजी हो चुके हैं. इसके लिए उन्होंने अपने लुक और बॉडी में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर पद्मावत से गुली बॉय तक के सफर को एक तस्वीर के जरिए साझा किया है.

Advertisement

रणवीर सिंह के इस ट्रांसफॉर्मेशन की जितनी भी तारीफ की जाए कम है. उनके दोनों ही लुक फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. दोनों की फिल्मो में उनका लुक और करेक्टर एकमद जुदा है. बता दें, पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी के रोल के लिए रणवीर सिंह ने काफी वजन बढ़ाया था. खिलजी के नेगेटिव रोल में वह काफी मस्कुलर दिख रहे हैं. उनका फिजीक काफी टोन्ड और मस्कुलर हैं.

खुशबू सुंदर बोलीं-जोधा अकबर में रितिक का बैक देखकर उन पर मोहित थी

इंडिया टुडे कॉनक्लेव साउथ 2018 के एक महत्वपूर्ण सत्र में एक्ट्रेस गौतमी, खुशबू सुंदर, तापसी पन्नू और काजल अग्रवाल ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन राजदीप सरदेसाई ने किया.

एक्ट्रेस और कांग्रेस की प्रवक्ता खुशबू सुंदर ने फिल्म इंडस्ट्री में कास्ट‍िंग काउच पर बात करते हुए कहा कि मैं सिनेमा इंडस्ट्री के बीच ही पली बढ़ी हूं. जब मैं सात साल की थी, तब मैंने करियर शुरू किया था, अब मैं 47 साल की हूं. मेरा 40 साल का करियर है. मैं लकी हूं कि कभी ऐसे आदमी से सामना नहीं हुआ, जिसनें मेरे साथ छेड़छाड़ की या कभी मेरे सामने कोई प्रस्ताव रखा हो. लेकिन मैंने ऐसी कई कहानियां सुनी हैं, जिन्होंने मुझे हैरान कर दिया. इंडस्ट्री में ऐसा होता है, इससे इंकार नहीं किया जा सकता. मैं उन एक्ट्रेस के साथ खड़ी हूं, जो इसकी शिकार हुई हैं.

Advertisement

खुशबू ने कहा, जिस तरह महिलाओं को बैकलेस होना, बिक‍ीनी लुक पुरुषों द्वारा पसंद किया जाता है, उसी तरह महिलाएं भी मेल एक्टर को परदे पर पसंद करती हैं. मुझे नहीं लगता कि कोई महिला 'जोधा अकबर' में रितिक के बैक दिखाए जाने, फाइटिंग सीन, सिक्स पैक एब्स और मूव्स पर बिना मोहित हुए रही हो. मुझे लगा था कि ये वाकई गॉड ऑफ ग्रीक है. ये सिर्फ महिलाओं की बात नहीं पुरुषों के एक्सपोज होने की भी बात है.'

बिग बॉस के बाद 'खतरों' से भिड़ेंगी अवाम की चहेती अर्शी? ये है चर्चा

बिग बॉस से अवाम की चहेती बनीं अर्शी खान के अब एक और रियलिटी शो करने की खबरें आ रही हैं. चर्चा है कि दर्शकों को अपने मजेदार अंदाज से एंटरटेन करने के बाद अब वह खतरों से लड़ती नजर आएंगी. जी हां, मतलब यह कि अर्शी बेगम अब जोखिम भरे रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन-9 का हिस्सा बन सकती हैं.

इस खबर की पुष्टि करने के लिए जब अर्शी के मैनेजर से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि काश, आपका अंदाजा सही निकले. मैनेजर के बयान पर गौर किया जाए तो लगता है कि इस प्रोजेक्ट को लेकर अर्शी के साथ बातचीत चल रही है. उम्मीद करते हैं कि जल्द ही फैंस को यह खुशखबरी अर्शी खान की तरफ से मिले.वैसे इन दिनों अर्शी अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रही हैं. वह जिम में घंटों पसीने बहा रही हैं. साथ ही स्विमिंग क्लासेस भी ले रही हैं. इसे देखकर कहीं ना कहीं संकेत मिल रहे हैं कि वो खतरों के खिलाड़ी सीजन-9 में जाने की तैयारी कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement