एक्वामैन का Box Office तड़का: 5 दिन में छौंक डाले 39 करोड़ रुपये

सुशांत सिंह राजपूत, सारा अली खान की केदारनाथ और रजनी कांत, अक्षय कुमार की 2.0 के सामने हॉलीवुड मूवी एक्वामैन का भारत में शानदार बिजनेस रहा. मूवी ने 5 दिन में 39 करोड़ कमा लिए हैं. ये फिल्म जल्द ही 50 करोड़ के क्लब में शामिल होगी.

Advertisement
एक्वामैन का पोस्टर (इंस्टाग्राम) एक्वामैन का पोस्टर (इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

जेसन मोमोआ की फिल्म एक्वामैन भारत में शानदार प्रदर्शन कर रही है. मूवी ने भारत में 18 दिसंबर तक 39.23 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. ये जल्द ही 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. बता दें, एक्वामैन 14 दिसंबर को भारत में हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज हुई है. मूवी को सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.

Advertisement

वार्नर ब्रदर्स की फिल्म अमेरिका से 1 हफ्ते पहले भारत में रिलीज की गई. एक्वामैन 2.0 और केदारनाथ जैसी फिल्मों को भी बराबरी की टक्कर दे रही है. लोगों के इस क्रेज का ट्रेड एक्सपर्ट्स में पहले से ही अनुमान लगा लिया था. उन्होंने ओपनिंग वीकेंड में एक्वामैन के 20 करोड़ का बिजनेस करने का दावा किया था. जो कि सच भी साबित हुआ.

जैसे कि टाइटल से ही मालूम पड़ता है मूवी अंडर वॉटर सुपरहीरो की कहानी है. एक्वामैन कंप्लीट एंटरटेनर मूवी है. इसमें एक्शन सीन्स की भरमार है. फिल्म में समंदर के अंदर की दुनिया को VFX के जरिए शानदार तरीके से दिखाया गया है. मूवी को जेम्स वॉन ने डायरेक्ट किया है. जेसन मोमोआ और एम्बर हर्ड लीड रोल में हैं.

US में एक्वामैन 21 दिसंबर को रिलीज होगी. इसे 7 दिसंबर को चीन में रिलीज किया जा चुका है. चीन में भी एक्वामैन जबरदस्त कमाई कर रही है. इसने चीन के बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग वीकेंड में करीबन 667 करोड़ की कमाई की.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement